23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों ने दिखायी राह, अब तक 150 कर चुके हैं नेत्रदान की घोषणा

कटिहार : भले ही आमतौर पर लोग दिव्यांगता को जीवन के लिए अभिशाप मानते हैं, पर कटिहार जिले के दिव्यांग हमेशा ही एक से बढ़कर एक सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेते रहे हैं. शहर को स्वच्छ बनाने, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति सहित विभिन्न तरह के अभियान में शामिल हो चुके कटिहार के दिव्यांग पिछले कुछ […]

कटिहार : भले ही आमतौर पर लोग दिव्यांगता को जीवन के लिए अभिशाप मानते हैं, पर कटिहार जिले के दिव्यांग हमेशा ही एक से बढ़कर एक सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेते रहे हैं. शहर को स्वच्छ बनाने, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति सहित विभिन्न तरह के अभियान में शामिल हो चुके कटिहार के दिव्यांग पिछले कुछ वर्षों से नेत्रदान को लेकर भी जागरुकता अभियान चला रहे है. हर वर्ष राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत दिव्यांग कार्यक्रम के जरिये नेत्रदान करने की घोषणा करते हैं.

इसके साथ ही इससे संबंधित शपथ पत्र भी भर कर अधिकारियों को सुपुर्द करते हैं. कटिहार जिले में पिछले 7-8 वर्षों में करीब 150 दिव्यांग नेत्रदान के लिए शपथ पत्र भर चुके हैं. इस साल नेत्रदान पखवाड़ा का समापन मंगलवार को होने जा रहा है. इस मौके पर दिव्यांगों ने नेत्रदान करने की तैयारी की है. कोसी क्षेत्रीय दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार शाखा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग नेत्रदान के लिए शपथ पत्र भरेंगे.

लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं दिव्यांग: अपने कष्टपूर्ण जीवन की चिंता किये बगैर दिव्यांग अन्य लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. इसके साथ ही कई तरह के सामाजिक अनुष्ठान में भी शामिल होकर कटिहार के दिव्यांग दूसरों को राह दिखा रहे हैं. हर साल होने वाले नेत्रदान पखवाड़ा के तहत न केवल दिव्यांग जन जागरूकता अभियान चलाते है. बल्कि स्वयं भी आगे बढ़ कर नेत्रदान करने की घोषणा करते हैं. दिव्यांग शेखू खान कहते है कि उनके जीवन में कष्ट तो है ही, पर दूसरे के जीवन को खुशी देने का आनंद ही कुछ और होता है इसी तरह दिव्यांग लक्ष्मी कुमारी कहती है कि समिति के द्वारा कई तरह के सामाजिक कार्य किये जाते है. उसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपना नेत्रदान करने की घोषणा की है.
कहते हैं दिव्यांग प्रतिनिधि: जिले में दिव्यांगों के हक-हकूक व सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने के लिए काम करने वाले संगठन कोसी क्षेत्रीय दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के जिला सचिव शिव शंकर रामाणी ने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों से नेत्रदान को लेकर कार्यक्रम होता रहा है. अब तक करीब 150 दिव्यांग नेत्रदान करने की घोषणा कर चुके हैं. मंगलवार को भी नेत्रदान करने संबंधी शपथ पत्र भरने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें