दुखद. स्टेट हाइवे 77 पर मुनि टोले के समीप बाइकचालक ने मारी ठोकर
Advertisement
हादसे में साइकिलसवार की मौत
दुखद. स्टेट हाइवे 77 पर मुनि टोले के समीप बाइकचालक ने मारी ठोकर फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-77 पर बरेटा मुनि टोला के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी जिसमें साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क […]
फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-77 पर बरेटा मुनि टोला के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी जिसमें साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम कर प्रदर्शन किया.
फलका/कटिहार : सोमवार की शाम करीब चार बजे फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-77 पर बरेटा मुनि टोला के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी जिसमें साइकिल सवार 45 वर्षीय गुजो मंडल साकिन कबलसिया निवासी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फलका पुलिस स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों जख्मियों को इलाज के लिए फलका पीएचसी में भरती कराया गया.
बाद में घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा स्टेट हाईवे-77 को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक गुजो मंडल सब्जी बेचकर फलका बाजार से घर जा रहा था कि बरेटा मुनि टोला समीप बरेटा दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक पर सवार सुहेल अख्तर उम्र 25 पिता मंसूर आलम अमनपुर मघेली, कुमोद मुखिया उम्र 35 वर्ष एवं रमेश मुखिया उम्र 20 वर्ष दोनों साकिन नवटोलिया मघेली भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. इधर घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. बाद में पहुंचे फलका अंचलाधिकारी रवि कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी तथा पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय झा आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर तथा पूरी न्याय का भरोसा देकर जाम तोड़वाया. मृतक की पत्नी ननकी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
कटिहार : प्राणपुर के बस्तौल चौक के निकट एनएच-81 के निर्माण कार्य में लगे जेसीबी चालक विशाल सिंह ने सोमवार के पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट आये. कंपनी के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने चालक के आत्महत्या किये जाने की जानकारी प्राणपुर थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की जांच में जुट गये. जानकारी के अनुसार मृतक विशाल सिंह यूपी महाराजगंज जिले का रहने वाला था. एनएच 81 के बस्तौल चौक पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. सूत्रों की माने तो मृतक विशाल सिंह पांच अगस्त को अपने घर महाराजगंज गया था. 23 अगस्त को पुनः काम करने के लिए कटिहार आया था. कंपनी के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement