24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन होती रही बारिश, घर में कैद होकर रह गये लोग

कटिहार : सुबह से हो रही बारिश के कारण रविवार को शहर की प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी. जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों व स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बारिश सुबह से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक नियमित रूप से होने के कारण शहर की सड़कों […]

कटिहार : सुबह से हो रही बारिश के कारण रविवार को शहर की प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी. जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों व स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बारिश सुबह से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक नियमित रूप से होने के कारण शहर की सड़कों पर आवागमन आम दिनों के अपेक्षा काफी कम देखा गया.
व्यावसायिक प्रतिष्ठान में ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर रही. इससे दुकानदार व व्यवसायी वर्ग को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है. सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले भी छिटपुट संख्या में ही मौजूद थे. लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह से दोपहर तक सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी की दुकान या अन्य सामग्री की दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके कारण रोड पूरी तरह साफ-सुथरा दिखाई दे रहा था. बारिश के कारण इक्के-दुक्के की संख्या में ही वाहन चल रहे थे.
बारिश होने के कारण अधिकांश लोग घर में ही दुबके रहे. छुट्टी का दिन होने के कारण सरकारी प्रतिष्ठान तथा सरकारी एवं निजी विद्यालय बंद रहने के कारण छात्र-छात्राएं भी अपने-अपने घरों में ही रही. इसके कारण सड़कों पर आवाजाही आम दिन के अपेक्षा काफी कम संख्या में रही. बारिश से शहर की प्रमुख सड़क महात्मा गांधी रोड, राजेंद्र प्रसाद पथ, बिनोदपुर, अनाथालय रोड, रामपाड़ा, बैगना, डहेरिया, नायाटोला, तिनगछिया, फसियाटोला, लालू नगर की सड़कों पर एक से डेढ़ फुट पानी जमा हो गया.
सड़क पर फैदल राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. यहां तक कि वाहन चालक को भी अपने वाहनों के परिचालन में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. सड़क पर नाले का गंदा पानी फैल जाने के कारण बदबू फैल गयी और राहगीर नाक पर रूमाल रख कर किसी तरह गुजर रहे थे. वहीं मेयर बिजय सिंह ने कहा कि बारिश होने के चार घंटे बाद सड़क का पानी नाले से होकर निकासी हो जाता है. स्थिति सामान्य हो जाती है.
बारिश से परेशान हुए बाढ़ पीड़ित : अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को शाम व रविवार को हुई तेज बारिश से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ गयी है.
प्रखंड के बाढ़ पीड़ित परिवारों की स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पायी है. प्रखंड में बाढ़ के जल स्तर में कमी आने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों को आवागमन की समस्या रुला रही है. तो दूसरी तरफ चिलचिलाती हुई धूप में बाढ़ पीड़ित घर द्वार छोड़कर खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हैं. बाढ़ पीडित परिवारों को चिलचिलाती हुई धूप से बचने के लिए कोई स्थान भी नहीं हैं. धूप व गर्मी से बच्चे व बूढ़े अधिक परेशान हो रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों पर प्रकृति कहर बरपा रही है. रविवार को सुबह से लेकर 12:00 बजे तक लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें