17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी सड़कों पर चचरी पुल का निर्माण करने में जुटे ग्रामीण

कटिहार : बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त बाढ़ पीड़ितों ने बंद पड़े आवागमन को चालू करने के लिए बांस के चचरी का पुल का निर्माण करना शुरू कर दिया है. 14 अगस्त को आयी भीषण बाढ़ का पानी से कदवा प्रखंड के लगभग चार लाख की आबादी का देश के विभिन्न विभाग से सड़क संपर्क […]

कटिहार : बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त बाढ़ पीड़ितों ने बंद पड़े आवागमन को चालू करने के लिए बांस के चचरी का पुल का निर्माण करना शुरू कर दिया है. 14 अगस्त को आयी भीषण बाढ़ का पानी से कदवा प्रखंड के लगभग चार लाख की आबादी का देश के विभिन्न विभाग से सड़क संपर्क भंग कर दिया था. प्रखंड के दर्जनों स्थान पर पक्की सड़क कट जाने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गयी है. कदवा प्रखंड के 30 पंचायत का आवागमन प्रखंड मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय का आवागमन जिला व पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय से कट चुका है. लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

जिसको लेकर आम लोग काफी परेशान हैं. अपनी परेशानी को स्वयं बांटते हुए ग्रामीण के सहयोग से सड़क कटिंग स्थल पर बांस का चचरी पुल का निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है. दुर्गागंज से संझैली जाने वाली मुख्य सड़क लगभग तीन चार फीट बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो चुका है. जिसके कारण बड़ी आबादी का पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है.

ग्रामीण आपसी एकता व सहयोग से दुर्गागंज संझैली के मध्य ध्वस्त सड़क स्थल पर लगभग तीन चार सौ फीट लंबाई बांस का चचरी पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से आवागमन बंद होने के कारण भोजन, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा अन्य बीमारी से परेशान हैं. इन परेशानी को दूर करने के लिए हम सब ग्रामीण एकजुट होकर बांस के चचरी पुल का निर्माण कार्य में लग गये हैं. यह चचरी पुल का निर्माण करने में कम से कम 8 दिन लगेगा. चचरी पुल का निर्माण करने में लागत लगभग एक लाख के करीब लगने का अनुमान बताया गया है. पंचायत मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क को जोड़ा जा सके. सरकार के भरोसे हाथ पर हाथ बैठे रहने से कोई लाभ नहीं है. अधिकारी और नेतागण केवल कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं. वही सनौली पूर्णिया पथ के मध्य शिवगंज काली मंदिर के समीप लगभग 300 फिट लंबी स्क्रू पाइल पुल सहित सड़क ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित है. सड़क व पुल ध्वस्त स्थल पर नाव का परिचालन जारी है. निजी नाविक के द्वारा ना यात्री से निर्धारित दर से अधिक भाड़ा वसूली जा रही है. प्रशासन के द्वारा पर्याप्त मात्रा में सरकारी नाव नहीं चलाया जा रहा है. जिसको लेकर आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. कुम्हडी पंचायत के पूर्व मुखिया सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि अविलंब शिवगंज स्क्रू पाइल पुल ध्वस्त स्थल पर भी चचरी पुल का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. ताकि तत्काल आवागमन बहाल हो सके. इसके अलावा दर्जनों पंचायत में पक्की सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण पंचायत मुख्यालय का प्रखंड मुख्यालय सड़क संपर्क बंद रहने के कारण ग्रामीणों के द्वारा भास्कर चचरी पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. ग्रामीण अपने स्तर से चकरी पुल का निर्माण करने में लगे हुए हैं. प्रशासन के द्वारा सड़क ध्वस्त स्थल पर मिटटी भराई या नए सिरे से पुल का निर्माण कार्य अभी तक प्राप्त नहीं किये जाने के कारण आम लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी
कटिंग स्थल पर पानी घटते ही सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. जगह-जगह आवश्यकतानुसार कलवर्ट या पुल का निर्माण जल्द ही किया जायेगा.
फिरोज अख्तर, एसडीओ, बारसोई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें