15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति बदतर, हर दस मिनट पर कट जाती है बिजली

शहर के कई इलाके ऐसे जहां घंटों नहीं होती है बिजली की आपूर्ति बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आठ दिनों से नहीं है बिजली कटिहार : जिले में विद्युत आपूर्ति चरमराने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से विद्युत की आपूर्ति में विभाग की […]

शहर के कई इलाके ऐसे जहां घंटों नहीं होती है बिजली की आपूर्ति

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आठ दिनों से नहीं है बिजली
कटिहार : जिले में विद्युत आपूर्ति चरमराने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से विद्युत की आपूर्ति में विभाग की ओर से ढुलमूल रवैया अपनाया जा रहा है. आलम यह है कि हर 10 मिनट पर लाइन काट ली जाती है. भादो की इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता खासे परेशान है. कई ऐसे इलाके हैं. जहां घंटों बिजली आपूर्ति नहीं होती है. कनीय अभियंता पदाधिकारी को जब इस संबंध में फोन किया जाता है,
तो उनके द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया जाता है. कस्टमर केयर की तो बात ही कुछ अलग है. रिंग होते रहता है. और फोन उपभोक्ताओं का रिसीव नहीं होता है. विभाग की ओर से बिजली विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद उपभोक्ता दोहरी मार झेल रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपूर्ति है बाधित: जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के कारण कई प्रखंडों में सुरक्षा के लिहाज से विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी थी. जो अब तक ठप है, जिन प्रखंडों में पानी कम हो रहा है. आवागमन चालू हो गया है. वहां भी आपूर्ति चालू नहीं की गयी है. इससे बाढ़ प्रभावित लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. अपने नाते रिश्तेदारों से बात नहीं हो पा रहा है. इससे सभी लोग परेशान हैं.
कस्टमर केयर में फोन नहीं होता रिसीव
उपभोक्ता शंकर सिंह, सुजीत कुमार राय, सोनू झा, बेचन दास, कुणाल उपाध्याय, राम अवतार पासवान आदि ने कहा कि जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपूर्ति ठप है, तो शहरी क्षेत्र में आपूर्ति निर्बाध रूप से होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. आपूर्ति में कटौती की जा रही है. कस्टमर केयर को फोन किया जाता है, तो फोन रिसीव नहीं किया जाता है. संबंधित जेइ भी फोन रिसीव नहीं करते हैं. ऐसे में हमलोगों को काफी परेशानी होती है.
बोले कार्यपालक अभियंता
बिजली की आपूर्ति सुचारु तरीके से हो रही है. अगर कोई जेइ उपभोक्ता का फोन नहीं रिसीव करते हैं. तो ऐसे उपभोक्ता लिखित शिकायत करें, उक्त जेइ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
सीता राम पासवान , कार्यपालक अभियंता, विद्युत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें