कटिहार : सदर प्रखंड के गढ़भेली पंचायत को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है. शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में गढ़भैली पंचायत के बाढ़ पीड़ित कटिहार हरिशंकर नायक स्कूल में बनाये राहत शिविर पहुंचे. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविर में एक दो मुठ्ठी चुड़ा व बहुत कम मात्रा में गुड़ दिया जा रहा था. उन्हें प्लास्टिक या फिर अन्य कोई सामग्री नहीं दी जा रही थी.
इसे लेकर बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में ही हंगामा करने लगे. शिविर में हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तथा बाढ़पीड़ितों के साथ सख्ती से पेश आयी. बाढ़पीड़ितों ने पुलिस पर राहत शिविर में लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया. पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध बाढ़ पीड़ित कटिहार मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर के समीप चौराहे पर टायर जला कर कटिहार-कोढ़ा व कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.
एसडीओ कटिहार भी मौके पर पहुंची व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाढ़पीड़ितों को शांत कराया तथा सड़क जाम हटवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महानंदा नदी के कटाव के कारण जिले में प्रलयंकारी बाढ़ ने दस्तक दे दी. जिस कारण जिले के आधी अबादी तकरीबन 20 लाख लोग प्रभावित हो गये है. इधर जिले के प्रखंड से पानी का बहाव अब शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करने लगा. बीते गुरूवार को शहरी क्षेत्र के कई वार्ड तथा कटिहार प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. सदर प्रखंड के गढ़भैली पंचायत में भी बाढ़ के पानी घुस जाने के कारण लोगों को उंचे स्थानो पर राहत शिविर में शरण लेना उनकी मजबूरी हो गयी. गढभेली पंचायत के सैकड़ों लोग उंचे स्थलों पर शरण लिये हुए थे लेकिन उनके सामने खाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कटिहार समाहरणालय के समीप जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे राहत शिविर में इस पंचायत के सैकड़ो लोग पहुंचे. प्रशासन की ओर से चलायी जा रही इस शिविर में महज एक दो मुठ्ठी चुरा दिया जा रहा था. न तो प्लास्टिक या अन्य राहत सामग्री ही दिया जा रहा था. जिसे लेकर बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हो गये और हंगामा पर उतारू हो गया. राहत शिविर में हंगामा की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल पहुंची तथा लोगों को शांत कराने में जुट गयी.