24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत शिविर में पुलिस पर पिटाई करने का आरोप, विरोध में किया सड़क जाम

कटिहार : सदर प्रखंड के गढ़भेली पंचायत को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है. शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में गढ़भैली पंचायत के बाढ़ पीड़ित कटिहार हरिशंकर नायक स्कूल में बनाये राहत शिविर पहुंचे. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविर में एक दो मुठ्ठी चुड़ा व बहुत कम मात्रा में गुड़ […]

कटिहार : सदर प्रखंड के गढ़भेली पंचायत को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है. शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में गढ़भैली पंचायत के बाढ़ पीड़ित कटिहार हरिशंकर नायक स्कूल में बनाये राहत शिविर पहुंचे. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविर में एक दो मुठ्ठी चुड़ा व बहुत कम मात्रा में गुड़ दिया जा रहा था. उन्हें प्लास्टिक या फिर अन्य कोई सामग्री नहीं दी जा रही थी.

इसे लेकर बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में ही हंगामा करने लगे. शिविर में हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तथा बाढ़पीड़ितों के साथ सख्ती से पेश आयी. बाढ़पीड़ितों ने पुलिस पर राहत शिविर में लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया. पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध बा‍ढ़ पीड़ित कटिहार मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर के समीप चौराहे पर टायर जला कर कटिहार-कोढ़ा व कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

एसडीओ कटिहार भी मौके पर पहुंची व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाढ़पीड़ितों को शांत कराया तथा सड़क जाम हटवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महानंदा नदी के कटाव के कारण जिले में प्रलयंकारी बाढ़ ने दस्तक दे दी. जिस कारण जिले के आधी अबादी तकरीबन 20 लाख लोग प्रभावित हो गये है. इधर जिले के प्रखंड से पानी का बहाव अब शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करने लगा. बीते गुरूवार को शहरी क्षेत्र के कई वार्ड तथा कटिहार प्रखंड के कई पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. सदर प्रखंड के गढ़भैली पंचायत में भी बाढ़ के पानी घुस जाने के कारण लोगों को उंचे स्थानो पर राहत शिविर में शरण लेना उनकी मजबूरी हो गयी. गढभेली पंचायत के सैकड़ों लोग उंचे स्थलों पर शरण लिये हुए थे लेकिन उनके सामने खाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कटिहार समाहरणालय के समीप जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे राहत शिविर में इस पंचायत के सैकड़ो लोग पहुंचे. प्रशासन की ओर से चलायी जा रही इस शिविर में महज एक दो मुठ्ठी चुरा दिया जा रहा था. न तो प्लास्टिक या अन्य राहत सामग्री ही दिया जा रहा था. जिसे लेकर बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हो गये और हंगामा पर उतारू हो गया. राहत शिविर में हंगामा की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल पहुंची तथा लोगों को शांत कराने में जुट गयी.

एक-एक मुट्ठी दिया जा रहा था चूड़ा
बाढ़पीड़ितों में कन्हैया यादव, सुनील महलदार, डब्लू कुमार, अवधेश कुमार, कारी देवी, मुन्नी देवी, कमलेश, दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर हरिशंकर नायक पहुंचने को कहा था. शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में बाढ़ पीड़ित हरिशंकर नायक पहुंचे तो देखा शिविर में एक-एक मुठ्ठी चूड़ा व थोड़ा सा गुड़ दिया जा रहा है. इसका बाढ़पीड़ितों विरोध किया. जब बाढ़पीड़ितों ने प्लास्टिक की मांग की, तो राहत शिविर सामग्री दे रहे लोग भड़क उठे. फिर बाढ़पीड़ित हंगामा करने पर उतारू हो गये. हंगामे की सूचना पर सहायक थाना सहित अन्य पुलिस पहुंची व उनकी पिटाई भी की.
कहती हैं एसडीओ : एसडीओ उदिता सिंह ने बाढ़पीड़ितों से सख्ती से पेश आने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बाढ़पीड़ित राहत शिविर में हंगामा किये थे. उनकी रा कुछ मांग थी जिसे लेकर उन लोगों ने मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया था. जिला प्रशासन ने उनकी मांग को पूरा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें