18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार परिवार हो गये बेघर

बाढ़. शहर के बैगना में घुसा महानंदा का पानी, मची गयी अफरातफरी महानंदा नदी ने कटिहार शहर में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार को महानंदा नदी के बाढ़ का पानी शहर के कुछ हिस्सों में घुस गया. शहर के बेगना हाजीटोला में तकरीबन एक हजार परिवार बाढ़ की वजह से बेघर हो […]

बाढ़. शहर के बैगना में घुसा महानंदा का पानी, मची गयी अफरातफरी

महानंदा नदी ने कटिहार शहर में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बुधवार को महानंदा नदी के बाढ़ का पानी शहर के कुछ हिस्सों में घुस गया. शहर के बेगना हाजीटोला में तकरीबन एक हजार परिवार बाढ़ की वजह से बेघर हो गये हैं. बाढ़पीड़ितों ने रेल पटरी पर शरण लिया है.
कटिहार : जिस तेजी से बाढ़ का पानी घुस रहा है, उससे शहर के नये क्षेत्रों में अगले 12 घंटे के अंदर हजारों लोग प्रभावित हो जायेंगे. बाढ़ का पानी घुसते ही चारों ओर कोहराम मच गया. जिला मुख्यालय में आयी बाढ़ से बेघर हुए लोगों की सुधि अभी तक प्रशासन ने नहीं ली है. बुधवार की सुबह 8:00 बजे अचानक कटिहार नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के हाजी टोला परगना में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से कोहराम मच गया. देखते ही देखते ही हाजी टोला बैगना एवं आसपास के 1000 परिवार बेघर हो गये.
घरों में चार फीट से अधिक पानी आ जाने कारण लोग समीप के रेलवे पटरी पर शरण लिए हैं. रेलवे पटरी के दोनों किनारों में 300 से अधिक परिवार अपना डेरा डाल लिए हैं. शेष परिवार शहर के अन्य भागों में अपने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हैं. हालांकि अभी ट्रेनों का परिचालन बंद है. जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर कटिहार-सोनौली मुख्य मार्ग के किनारे बसे हाजी टोला बैगना में देखते देखते जन सैलाब में परिणत हो गया है.
इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा समाचार प्रेस प्रेषण तक बाढ़ पीड़ितों का सुधी लेना उचित नहीं समझे है. नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने वार्ड नंबर 24 में बाढ़ आने की सूचना मिलते ही उपमेयर मंजूर खान तथा नगर पार्षद अजय कुमार ठाकुर के साथ दर्जनों निगम के कर्मचारियों को बचाव एवं राहत कार्य में लगा दिया है. मालूम हो कि महानंदा नदी उफान आ जाने के कारण कदवा प्रखंड में बाढ़ का तांडव प्रारंभ हो गया. कदवा प्रखंड में बाढ़ की तबाही मच गया. रविवार की सुबह पानी का दवाब के कारण झौआ, बेलगच्छी तटबंध के चांदपुर, शिवगंज, गुठली ग्राम के समीप तटबंध टूट जाने से कदवा प्रखंड के लोगों को जरूर राहत मिली है. लेकिन तटबंध के कटे भाग से तेजी से पानी डंडखोरा होते हुए कटिहार शहर की ओर प्रवेश कर रहा है.
शहर में तेजी से घुस रहा पानी, लोग जरूरी सामान समेटने में जुटे
शहर के वार्ड संख्या 24 के बैगना ग्राम के समीप सोनौली कटिहार पथ पर सड़क के ऊपर तथा नीचे कलभर्ट से तेजी से पानी का बहाव जारी है. जानकार बताते हैं कि यह पानी शहर के छीटावाडी, केकेबी कॉलेज, सिरसा होते हुए हृदयगंज की ओर जा सकती है. अगर पानी का तेज बहाव इसी तरह जारी रहा तो सुबह होते-होते कटिहार शहर की प्रमुख मोहल्ले वासियों को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.
बैगना हाजी टोला के पास कटिहार सोनौली पथ से तेज रफ्तार से पानी का प्रवेश करने की सूचना मिलते ही शहर के लोगों के बीच कोहराम मच गया है. बड़ी संख्या में महिला पुरुष हाजी टोला बैगना पहुंचकर पानी का दृश्य को देखने का तांता सुबह से देर शाम तक लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें