अफवाह व अंधविश्वास से प्रेरित हैं बाल काटने की घटनाएं फोटो 23,24 कैप्सन-मौके पर उपस्थित महिलाएं प्रतिनिधि, कुरसेलामहिलाओं के बाल काटने वालों की सच्चाई का पुख्ता अाधार सामने नहीं आया है. हर पीड़िता बाल काटने वाली को कई रूपों में अदृश्य शक्ति को आधार बता रही है. इससे महिलाएं अधिक भयभीत हो जा रही हैं. मनवैज्ञानिक रूप से महिलाओं के दिलो दिमाग पर इसका असर पड़ रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्थानों से लगातार महिलाओं के बाल काटने की घटनाएं सुर्खियों में बनी हुई हैं. समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के डुमरिया और भदैयाटोला गांव में महिलाओं के बाल काटे जाने सामने आये वाकये की जानकारी उसी कड़ी का हिस्सा है. गांव के लोगों ने इस तरह के पुनरावृति को रोकने के लिए रात में पहरेदारी करने का निर्णय लिया है, ताकि इस तरह के घटनाओं का पर्दाफास किया जा सके. बाल काटने की घटना का सबसे अधिक खौफ महिलाओं पर हो रहा है. खौफ की वजह से महिलाएं ही इसकी अधिकतर शिकार हो रही हैं. कोमलमन और अंधविश्वास पर सहज एतवार करने वाली महिलाएं मनोवैज्ञानिक रूप से इसकी शिकार बन रही हैं. भदैयाटोला गांव में इसी तरह के हालात सुनने को मिले. महिला दहोगनी देवी के बाल काटे जाने के वाकये सामने आने के बाद कई कमजोर दिल की महिलाएं खौफ से बिमारी जैसी हालत में पहुंच गयीं. डुमरिया गांव में बाल काटे जाने के वाकये सामने आने पर महिलाओं में भय का आलम देखा गया. महिलाओं के बाल काटे जाने की खबरें आग की तरह तेजी से कई गांवों तक फैल जा रही हैं. फैलाने वाली खबरें सच्चाई से बिल्कुल परे हैं. बालकटवा संदेह में यात्री की बेरहमी से पिटाईफोटो 25 कैप्सन-मौके पर उपस्थित भीड़ कुरसेला. महिलाओं के बाल काटने सामने आये वाकये के बीच बुधवार को कुरसेला नया चौक एनएच 31 के बस पड़ाव पर बस में यात्रा कर रहे एक यात्री को बालकटवा के संदेह में नीचे उतार कर भीड़ ने जम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची कुरसेला थाना पुलिस ने भीड़ से यात्री को निकाल कर उसकी जान बचायी. समय पर पुलिस नहीं पहुंची तो शायद भीड़ उसे पीट-पीट कर मार ही डालती. पिटाई से घायल यात्री की स्थिति गम्भीर हो गयी थी. पुलिस उक्त यात्री को थाने लेकर आयी. थाने में भी सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने यात्री के झोले से थोड़ा सा कटा हुए बाल, तराजू व बटखरा पाया. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर से बाल खरीदने का काम करता है. पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बसरुउल हक मुर्शिदाबाद ब्रह्ममपुर पश्चिम बंगाल बताया. थाने पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सुरक्षा के तहत उसे पोठिया ओपी लेकर चले गये. इसके कुछ देर बाद थाने में लगी भीड़ हटी. पीएचसी प्रभारी ने कहा ——————– प्रतिनिधि, कुरसेला, पीएचसी कुरसेला के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात डुमरिया और भदैयाटोला गांव की दो बालकटी महिलायें उपचार के लिये आई थी. उपचार बाद दोनों महिलाओं को घर भेज दिया गया. बाल के काटे जाने को लेकर दोनों महिलाएं काफी भयभीत थी.
BREAKING NEWS
अफवाह व अंधवश्विास से प्रेरित हैं बाल काटने की घटनाएं
अफवाह व अंधविश्वास से प्रेरित हैं बाल काटने की घटनाएं फोटो 23,24 कैप्सन-मौके पर उपस्थित महिलाएं प्रतिनिधि, कुरसेलामहिलाओं के बाल काटने वालों की सच्चाई का पुख्ता अाधार सामने नहीं आया है. हर पीड़िता बाल काटने वाली को कई रूपों में अदृश्य शक्ति को आधार बता रही है. इससे महिलाएं अधिक भयभीत हो जा रही हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement