अवध असम एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान की गयी जब्ती
Advertisement
कटिहार में ट्रेन से 29 किलो गांजा जब्त
अवध असम एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान की गयी जब्ती जब्त गांजा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये कटिहार : गुवाहाटी से दिल्ली जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस में शुक्रवार को आरपीएफ की सूचना पर कटिहार जीआरपी ने 29 किलो गांजा जब्त किया. घटना के बाबत जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद […]
जब्त गांजा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये
कटिहार : गुवाहाटी से दिल्ली जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस में शुक्रवार को आरपीएफ की सूचना पर कटिहार जीआरपी ने 29 किलो गांजा जब्त किया. घटना के बाबत जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर जीआरपी ट्रेन व प्लेटफाॅर्म पर चेकिंग अभियान चला रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने आरपीएफ की सूचना पर अवध असम ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया. ट्रेन के जेनरल कोच और शयनयान व एसी कोच की चेकिंग की गयी.
इस दौरान ट्रेन के कोच संख्या-7 के टॉयलेट के ऊपर लगे प्लाई के नीचे से गांजा का पैकेट बरामद किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये होगी. बिहार में शराबबंदी के बाद से गांजे की तस्करी बढ़ गयी है. तस्करों के लिए ट्रेन सबसे सुगम साधन बना है. इसमें तस्करों के पकड़े जाने की आशंका कम रहती है. इस कारण तस्कर गांजे की खेप पहुंचाने के लिए ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement