कटिहार : जीआरपी ने महानंदा एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 160 बोतल शराब के तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर जीआरपी ट्रेन व प्लेटफाॅर्म पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 15483 के साधारण कोच में चेकिंग के दौरान यात्री सीट के नीचे से छह बैग में रखा देसी शराब जब्त किया.
साथ ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. इनमें एक आरोपित शराब के नशे में था. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में समस्तीपुर गुदड़ीबाजार निवासी अमित कुमार साह पिता राजेंद्र साह शराब के नशे में धुत था. बबलू साह पिता काशी साह हवाई अड्डा तथा तीसरा सुमन कुमार चौधरी पिता रामजी चौधरी डहेरिया निवासी है. जीआरपी ने अमित कुमार की मेडिकल जांच कराया.