सफलता. जमील की निशानदेही पर गिरोह में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
लूट की राशि में बंटवारे के विवाद ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
सफलता. जमील की निशानदेही पर गिरोह में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार लूट की राशि के बंटवारे के विवाद ने तीन अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया. बारसोई में आभूषण व्यवसायी के घर से 40 लाख रुपये की लूट के बाद राशि के बंटवारे में गिरोह में विवाद हो गया. इसमें चाकू के हमले […]
लूट की राशि के बंटवारे के विवाद ने तीन अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया. बारसोई में आभूषण व्यवसायी के घर से 40 लाख रुपये की लूट के बाद राशि के बंटवारे में गिरोह में विवाद हो गया. इसमें चाकू के हमले से एक अपराधी घायल हो गया. उसकी गिरफ्तारी व निशानदेही पर पुलिस ने तीन अपराधियों काे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
कटिहार : शातिर जमील के निशानदेही पर तीन अपराधी को दो देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व छह किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने सोमवार को नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया संथाल टोला में लूट की राशि की विवाद को लेकर एक अपराधी ने ही अपने ही अपराधी साथी जमील अख्तर को चाकू मारकर घायल कर दिया था. घटना की सूचना पर जब नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उक्त घायल की पहचान शातिर जमील अख्तार के रूप में हुई.
उसे पुलिस कस्टडी में लेते हुए रविवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के उपरांत उसकी स्थिति में सुधार आने पर पुलिस ने उससे पुछताछ की. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि मामले में अविलंब एक टीम का गठन किया गया.
टीम का नेतृत्व बारसोई प्रभारी एसडीपीओ पंकज कुमारकर रहे थे. सर्किल इंचार्ज रामविजय, बारसोई थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मोहन कुमार आजमनगर थानाध्यक्ष, सालमारी ओपी प्रभारी, कदवा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेंदू सहित कटिहार पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आजमनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. आजमनगर थाना क्षेत्र के रतनियां में छापेमारी कर नजरे आलम पिता गुलाब हुसैन, जरहंडा में छापेमारी कर मो सद्दाम पिता सोहराब आलम तथा चोलहर में छापेमारी कर अकरम पिता शेख मकरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा लूट के उपयोग में लाये गये एक काले रंग की बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया है.
जमील ने जिले में एक दर्जन लूट की घटनाओं को दिया है अंजाम: एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि जमील का अापराधिक हिस्सा काफी लंबा है. जमील ने पुलिस गिरफ्त में आये कुछ सहयोगियों के साथ गत माह में सालमारी स्थित महिंद्रा शो रूम के मालिक के साथ लूट, कदवा में फल व्यवसायी के साथ लूट आदि घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा बारसोई थाना में तीन लूट की घटना की थी. इसको ले थाना कांड संख्या 124\\17,138\\16, 107\\16, बारसोई सुधानी थाना कांड संख्या 177\\17, कदवा थाना क्षेत्र में 161\\17 दर्ज है. आजमनगर थाना क्षेत्र में दो लूट व आर्म्स एक्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. अबादपुर में दो लूट , बलरामपुर तेलता में एक लूट, नगर थाना में आर्म्स एक्ट व एन डीपीस एक्ट के तहत उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. जमील ने बंगाल में भी अापराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. जमील के निशानदेही पर गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध भी बारसोई, कदवा,आजमनगर, अबादपुर थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
राशि बंटवारे को लेकर जमील को मारा था चाकू: बारसोई अनुमंडल थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यवसायी के घर से अपराधियों ने 40 लाख रुपये की लूट की थी. लूटी हुई राशि में जमील का हिस्सा 2.50 लाख रुपया नहीं मिलने को लेकर जमील ने नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी अपराधी मोनू का मोटरसाइकिल छिन लिया था. इसे लेकर मोनू ने उसे रविवार को चाकू मारकर घायल कर दिया था. एसपी के निर्देश पर जमील पर चाकू मारने वाले आरोपित के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement