समेलीः प्रखंड के मध्य विद्यालय गद्दी घाट में सोमवार को आठवीं कक्षा के छात्र-छात्रओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद ध्रुव जयसवाल व मुखिया रामचंद्र प्रसाद पंडित थे. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए उसे प्रतिदिन विद्यालय भेजा जाना चाहिए.
बच्चों का प्रथम पाठशाला उनके माता पिता होते हैं. वह चाहे तो भगवान बुद्ध या फिर उंगलीमाल डाकू बना सकते हैं. माता पिता हमेशा अपने बच्चों को अच्छी संस्कार देने में अहम् भूमिका अदा करना पड़ेगा. वहीं जिला पार्षद श्री जयसवाल ने बच्चों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दो शब्द कहा. मौके पर पूर्व पंचायत समिति गोपाल झा, घनश्याम रजक, जुली कुमारी, चंदा भारती, मो आतिफ कमर, दीपक गुप्ता, संतोष कुमार, तुलसी कुमारी, निलेश कुमार आदि शिक्षक अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.