25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 केंद्रों पर 4762 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

आयोजन. माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2017 की तैयारी पूरी कर ली है. आगामी 27 से 31 जुलाई तक शहर के 10 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर […]

आयोजन. माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी

कटिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2017 की तैयारी पूरी कर ली है. आगामी 27 से 31 जुलाई तक शहर के 10 केंद्रों पर यह परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है.
इस परीक्षा में कुल 47 62 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका के आलोक में तैयारी की है. उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को कंपार्टमेंटल की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है. इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है. स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित माध्यमिक विद्यालय के द्वारा छात्र- छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है.
27-31 जुलाई तक होगी परीक्षा : वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 27 से 31 जुलाई तक होगी समिति के अनुसार परीक्षा के पहले दिन 27 जुलाई को प्रथम पाली में अंग्रेजी तथा दूसरी पारी में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरे दिन 28 जुलाई को प्रथम पाली में मातृभाषा व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. तीसरे दिन 29 जुलाई को प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा एवं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी. परीक्षा के अंतिम दिन 31 जुलाई को प्रथम पाली में एकच्छिक विषय की परीक्षा होगी. समिति के मार्गदर्शिका के अनुसार प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक होगी. जबकि दूसरी पाली 1:30 बजे अपराह्न से 4:15 बजे अपराह्न तक होगी.
इन 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा
माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा संपन्न कराने को लेकर शहर के में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा केंद्र उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय में 452 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जबकि परीक्षा केंद्र मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार में 304, एमजेएम महिला कॉलेज में 496, महेश्वरी अकादमी में 484, उच्च विद्यालय कटिहार में 266, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में 728, उच्च विद्यालय बीएमपी सात में 272, डीएस कॉलेज में 744, केबी झा कॉलेज में 740 एवं एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय में 276 परीक्षार्थी वार्षिक माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होंगे. कुल 4762 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.
नियंत्रण कक्ष स्थापित
डीएम व एसपी के द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा संचालन के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. अनुमंडल मुख्यालय में दूरभाष संख्या 06452-230501 नियंत्रण कक्ष के रूप में काम करेगा.जबकि जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06452-239025, 239026 काम करेगा. वरीय उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव जिला नियंत्रण कक्ष में वरीय प्रभारी बनाया गया है.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने समिति के मार्गदर्शिका के आलोक में कई तरह की व्यवस्था की है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी एवं अन्य संबंधित को परीक्षा संचालन के दौरान मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के उपयोग पर रोक लगायी गयी है. साथ ही प्रवेश पत्र के आधार पर ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने दिया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें