फलकाः फलका प्रखंड के पोठिया बाजार में पैक्स अध्यक्ष द्वारा सिर्फ एक माह का राशन देने के विरोध में सैकडों महिला-पुरुष कूपन धारियों ने स्टेट हाइवे-77 को एक घंटा जाम कर दिया तथा प्रशासन के विरूद्ध नारे बाजे की.
उपभोक्ताओं ने सिर्फ एक माह का राशन देने को लेकर काफी बवाल काटा और राशन लेने से इंकार कर दिया. सड.क जाम की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी के अध्यक्ष अशोक कुमार व एएसआइ इम्तियाज अली खान ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर जाम तोड.वाया. सड.क जाम व विरोध करने वाले कूपनधारी शारदा देवी, चंपा देवी वार्ड 10, पंचा देवी वार्ड एक, मेनका देवी, मोसमात सोलनी देवी, रानी देवी, मंजू देवी, कौशल्या देवी, बिनोद शर्मा, राकेश कुमार, पप्पू शर्मा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष निरंजन झा सिर्फ एक माह की ही राशन दे रहे हैं.
जबकि पोठिया पंचायत के अन्य डीलर दो माह का राशन लोगों को दिया है. हमलोगों को अनाज नवंबर व दिसंबर माह का लेंगे. अन्यथा राशन नहीं बंटने देंगे. वहीं पैक्स अध्यक्ष निरंजन झा ने बताया कि नवंबर माह का गेंहूं पहले बाट दिए हैं और चावल अभी वितरण कर रहा हूं. दिसंबर माह का अनाज अभी उठाव नहीं हुआ है. अनाज का ड्राफ्ट जमा जल्द ही दिसंबर माह की राशन उठाव कर लिया जाएगा. तत्पश्चात राशन वितरण किया जायेगा.