18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटके बच्चों को घर तक पहुंचायेंगे

पहल. ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना से निकाला गया जागरूकता जुलूस 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले आॅपरेशन मुस्कान -3 में वैसे बच्चे जो किसी मुसीबत में फंस गये हों उन्हें पुलिस सुरक्षित स्थल तक पहुंचायेगी. कटिहार : पटना पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में कटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के […]

पहल. ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना से निकाला गया जागरूकता जुलूस

1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले आॅपरेशन मुस्कान -3 में वैसे बच्चे जो किसी मुसीबत में फंस गये हों उन्हें पुलिस सुरक्षित स्थल तक पहुंचायेगी.
कटिहार : पटना पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में कटिहार एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर रविवार को ऑपरेशन मुस्कान-थ्री वर्ष 2017 के तहत नगर थाना से एक जुलूस निकाला गया. कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में थाना परिसर से यह जुलूस निकाला गया. यह जुलूस नगर थाना परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए पुन: नगर थाना पहुंचा. जुलूस का मकसद भटके हुए बच्चों को उसके घर तक सकुशल पहुंचाना है.
कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले आॅपरेशन मुस्कान -3 में वैसे बच्चे जो किसी मुसीबत में फंस गये हों या उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाता है. ऐसे बच्चे को पुलिस सुरक्षित उक्त स्थल से निकाल कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे को घर तक सुरक्षित पहुंचायेंगे. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि वैसे बच्चे जो घर से भटक गये हो किसी होटल, चाय दुकान में रह रहे हैं. वैसे बच्चों को भी आपरेशन मुस्कान के तहत उसे सकुशल घर भेजा जायेगा. श्री यादवेंदू ने यह बताया कि कुछ बच्चे भटक कर कुछ ऐसे हाथ में लग गये है जिससे उन बच्चों का दुरुपयोग अापराधिक कार्य में लिया जा रहा है. अगर ऐसी जानकारी स्थानीय लोगों को मिले तो वह भी संबंधित थाना से संपर्क कर उक्त् बच्चे को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराने में पुलिस की सहायता कर सकते है. सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है. इस उम्र में ही वह रास्ता भटक कर कुछ गलत राह धर लेते है. अापराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो जाते हैं. अगर भटके बच्चे को सकुशल घर पहुंचा दिया जाये तो फिर वह बच्चा सही राह पकड़ लेगा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने कहा कि वैसे बच्चे जिनकी उम्र शिक्षा अध्ययन करने की है तथा वह घर से भटक कर या फिर दूसरे लोगों के गुमराह के बुने जाल में फंस गया है तो उन्हें इस आॅपरेशन मुस्कान अभियान के तहत उसे मुक्त कराया जायेगा तथा उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा. इस मौके पर नगर थाना, सहायक थाना सहित मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें