17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों इंतजार करते रहे मरीज

अव्यवस्था. सुबह नौ बजे तक छह में पहुंचे मात्र एक चिकित्सक सदर अस्पताल के ओपीडी की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. दो दिवसीय हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार को भी सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा सही नहीं थी. सुबह नौ बजे तक एक चिकित्सक ही पहुंचे थे. इससे सुबह से ही कतार […]

अव्यवस्था. सुबह नौ बजे तक छह में पहुंचे मात्र एक चिकित्सक

सदर अस्पताल के ओपीडी की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. दो दिवसीय हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार को भी सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा सही नहीं थी. सुबह नौ बजे तक एक चिकित्सक ही पहुंचे थे. इससे सुबह से ही कतार में लगे मरीज घंटो चिकित्सक का इंतजार करते रहे.
कटिहार : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार को भी सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा ठीक से काम नहीं कर रही थी. ओपीडी में घंटों विलंब से चिकित्सकों का आना जारी रहा. इसके कारण घंटों तक बीमार लोग अपना इलाज कराने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे. इससे खासकर महिलाओं, बच्चों व वृद्ध मरीजों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. गौरतलब हो कि दो दिनों से कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने की वजह से सैकड़ों मरीजों को बगैर इलाज कराये ही अस्पताल से लौटने को मजबूर होना पड़ा था.
शनिवार को भी मरीज सुबह से ही बड़ी तादाद में इलाज कराने पहुंचे थे. अस्पताल खुलने से पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्र की महिला व पुरुष रोगी अस्पताल में पहुंच कर चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे. अस्पताल खुलते ही सुबह 8:00 बजे से मरीज कतारबद्ध होकर चिकित्सक का इंतजार करने लगे, लेकिन 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक एक चिकित्सक को छोड़कर अन्य कोई चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचे, जबकि अस्पताल रोस्टर के अनुसार सुबह आठ बजे से छह चिकित्सक को रहना था.
8:00 बजे से 9:00 बजे सुबह के बीच कमरा संख्या दो आपातकालीन विभाग में डॉ एके झा ने 8:30 बजे पहुंच कर मरीज का इलाज व उनकी स्वास्थ्य जांच प्रारंभ की. वही 9:00 बजे तक किसी विभाग में किसी चिकित्सक के नहीं आने से मरीजों की बेचैनी एवं संख्या में वृद्धि हो गयी. अस्पताल परिसर में 8:00 बजे से सभी चिकित्सक के कक्ष के सफाई कर्मी द्वारा सफाई की जा रही थी. इस कारण मरीज को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
घंटों तक मरीज अस्पताल में चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे. कई मरीज तो सुबह 3:00 बजे से ही अस्पताल परिसर में पहुंच चुके थे. कई मरीज सुबह 6:00 बजे से कतारबद्ध होकर खड़े थे कि उनका इलाज चिकित्सक के आने के साथ पहले हो जायेगा. महिला वर्ग कतार में रहते-रहते थक जाने से कतार में ही जमीन पर बैठ गयी थी. चिकित्सक का इंतजार कर रही थी. लेकिन 9:00 बजे तक चिकित्सक कमरा संख्या एक मेडिसिन विभाग में नहीं पहुंचने से रोगियों में रोष देखा गया.
लापरवाही से लगातार हो रही मरीजों को परेशानी
मनसाही निवासी मरीज अरुण कुमार साह ने बताया कि मैं सुबह 3:00 बजे ही अस्पताल आ चुका हूं और अभी तक अस्पताल में किसी ने सुधी तक नहीं ली है. इसके कारण मुझे काफी परेशानी हो रही है. काफी अस्वस्थ हूं, मुझे मनसाही अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में एडमिट के लिए सुबह 3:00 बजे आ चुका हूं.
अभी 9:00 बजे तक अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं मिला है. सोनपुर से आयी मरीज रंभा देवी का कहना था कि मैं सुबह 7:00 बजे से सदर अस्पताल में कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हूं. दो घंटा बीत जाने के बावजूद मेडिसिन विभाग में चिकित्सक नहीं आने से काफी परेशानी हो रही है. झौआ निवासी सगुप्ता खातून का कहना था कि मैं सुबह 6:00 बजे सदर अस्पताल कटिहार आ चुकी हूं. अभी 9:00 बज रहा है. अभी तक अस्पताल में मुझे देखने वाला कोई नहीं मिला है.
हफलागंज निवासी बीवी हमीदा का कहना था कि सुबह 6:00 बजे से अस्पताल में आकर इलाज के लिए खड़ी हूं. अभी 9:00 बज रहा है. एक भी चिकित्सक के नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में काउंटर से रसीद कटा कर विधिवत चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कतार में लगी हूं.
तबीयत अत्यधिक खराब रहने कारण परेशानी झेलने को विवश हूं. बहरहाल सदर अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं रहने से रोगियों में रोष व्याप्त है. कई रोगियों ने कहा कि पिछले दो दिनों से में अस्पताल से बिना इलाज कराये घर वापस हो जाना पड़ रहा है. आज तीसरे दिन भी अस्पताल में चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचे है. इससे मरीजों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बोले अस्पताल प्रबंधक
सुबह सभी चिकित्सक अस्पताल पहुंच चुके थे, लेकिन अस्पताल परिसर में सफाई कार्य चलने के कारण सफाई के कारण वे अपने कक्ष में नहीं बैठे थे. सफाई के बाद सभी चिकित्सकों ने अपने-अपने कक्ष में बैठ कर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच प्रारंभ की. सफाई कार्य के कारण थोड़े-बहुत विलंब से चिकित्सक अपने कक्ष में आये. इसी वजह से मरीज को परेशानी हुई है.
किशोर कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें