कटिहारः आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 5000 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इसमें कटिहार अनुमंडल में 107 के तहत 2093 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. जिसमें 46 लोगों को बांड पर छोड़ा गया है. तथा 168 लोगों को बांड भरवाकर छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इधर मनिहारी अनुमंडल में 244 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश कु मार के दिशा- निर्देश पर कटिहार अनुमंडल, बारसोई अनुमंडल एवं मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारियों ने धारा 107 के तहत लगभग 5000 लोगों पर कार्रवाई हुई है. जबकि धारा 109 के तहत 02 एवं धारा 110 के महत 81 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. जिले के विभिन्न अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में 107 के तहत 46 व्यक्तियों ने अंतरिम कांड दाखिल किया है जबकि 164 व्यक्तियों को कांड दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.