कटिहारः 16वीं लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय के समीप सूचना भवन में विधानसभा वार हेल्प लाइन ने काम करना शुरू कर दिया है. वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी इजतवा हुसैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या 06452-239912 से 239918 शुरू की गयी है.
यह हेल्पलाइन चुनाव से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करायेगा. उन्होंने कहा कि आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजीत कुमार मंडल को हेल्पलाइन कोषांग का प्रभारी बनाया गया है. उनके नेतृत्व में सात महिला पर्यवेक्षिका व सात डाटा ऑपरेटर हेल्प लाइन का संचालन करेंगे. साथ ही सीइओबिहार वेबसाइट से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.