फलका : थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में शादी समारोह से चार-पांच लडकियां अपने घर महेशपुर आ रही थीं. इसी बीच रंगाकोल निवासी मुरली यादव बाइक से घर जा रहा था. लड़कियों को देख उसने बाइक रोक दी और उनके साथ छेड़खानी करने लगा. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो उसने उन पर हाथ छोड़ दिया.
इसी बीच हो-हल्ला सुन कर ग्रामीण वहां पहुंच गये. लड़कियों ने सारी बात लोगों को बतायी. फिर क्या था लोगों ने आरोपित को पकड़ कर सरपंच गीता देवी के हवाले कर दिया. वहां पंचायती भी हुई, लेकिन दबंग आरोपित ने पंचायती मानने से इनकार कर दिया. लिहाजा लोगों ने पुलिस को सुचना दे कर उसे गिरफ्तार करवा दिया. इधर फलका थाना अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जांच कर जेल भेज दिया जायेगा.