आपदा. जिले में बारिश के साथ हुए वज्रपात ने दो घरों की छीन लीं खुशियां
Advertisement
बच्चा व महिला की मौत, आठ झुलसे
आपदा. जिले में बारिश के साथ हुए वज्रपात ने दो घरों की छीन लीं खुशियां जिले में गुरुवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से बरारी के सर्वाराम दियरा क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग झुलस गये. वहीं बलिया बेलौन के शेखपुरा पंचायत के […]
जिले में गुरुवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से बरारी के सर्वाराम दियरा क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग झुलस गये. वहीं बलिया बेलौन के शेखपुरा पंचायत के कालीगंज गांव में भी एक महिला की माैत हो गयी.
बरारी : बरारी प्रखंड के दक्षिण भंडारतल पंचायत के सर्वाराम दियरा क्षेत्र में गुरुवार को बारिश के साथ वज्रपात होने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गये. इनमें से सात लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जबकि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सर्वाराम दियारा में परवल की खेती की देखभाल करने मजदूर व किसान पहुंचे थे. बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक झोपड़ी में घुस गये. किसी को क्या पता था कि वज्रपात उनके ऊपर ही होने वाला है.
झोपड़ी पर वज्रपात हुआ और देखते ही देखते दियारा में कोहराम मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. वज्रपात की चपेट में आकर अमन कुमार (08) पिता अरुण राय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दीपक कुमार (13) पिता अशोक साह, प्रमीला देवी (47) पति भोला भगत, सुशीला देवी (48) पति स्वरूपलाल मंडल, रेखा देवी (50) पति महेन्द्र राय, प्रमीला देवी (46) पति सीताराम मंडल, आशा देवी (28) पति अरुण राय, वैज्ञानिक मंडल (20) पिता सीताराम मंडल, सुनीता देवी (46) पति किसन मंडल झुलस गये. सभी काढ़ागोला घाट, कृषिफार्म टोला, बड़ी भैंसदीरा के निवासी हैं.
नाव से काढ़ागोला घाट लाया गया : घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को नाव से गंगा पार करा कर काढ़ागोला घाट लाया गया. वहां से ऑटो से रेफरल हास्पिटल बरारी लाया गया. डॉ आरएन सिंह, डॉ यूके सिन्हा, एएनएम राखी कुमारी, विनोद राम आदि ने सभी का उपचार किया. इस बीच घटना की जानकारी पर सीओ ओपी गुप्ता, थानाध्यक्ष किशोर कुमार भी पहुंचे. डॉक्टर ने बताया कि सुनिता देवी को छोड़ सातों लाेगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
उधर, अमन कुमार की मौत से उसके घर में कोहराम मचा था. उसके मां, पिता का रो-रोकर बुरा हाल था. नाव से सभी को उतारते समय काफी भीड़ जमा हो गयी थी. उपचार के दौरान अस्पताल में इतनी भीड़ जमा हो गयी कि चिकित्सक को उपचार में भी दिक्कत हुई. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, समिति संजय यादव, मुखिया मो अलाउद्दीन, किरण देवी ने मृत के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. सेमापुर प्रतिनिधि के अनुसार, सेमापुर ओपी दुर्गापुर पंचायत के जहूर मंडलटोला में वज्रपात की चपेट में आकर मो नौशाद की भैंस मर गयी. मुखिया मो मोजीवुर रहमान ने सीओ से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement