डीएम भी पहुंचे अस्पताल, घायलाें का लिया हालचाल
Advertisement
स्ट्रेचर तक के लिए जूझते रहे वज्रपात पीड़ित
डीएम भी पहुंचे अस्पताल, घायलाें का लिया हालचाल कटिहार : बरारी प्रखंड में वज्रपात से झुलसे लोगों को परिजन जब सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां भी उन्हें कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा. हालत यह थी कि मरीज के परिजन स्ट्रेचर तक के लिए जूझते नजर आये. वज्रपात से झुलसे लोगों को जब परिजन बरारी […]
कटिहार : बरारी प्रखंड में वज्रपात से झुलसे लोगों को परिजन जब सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां भी उन्हें कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा. हालत यह थी कि मरीज के परिजन स्ट्रेचर तक के लिए जूझते नजर आये. वज्रपात से झुलसे लोगों को जब परिजन बरारी रेफरल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तो वहां कोई व्यवस्था नहीं थी. यहां तक की सदर अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस को लेकर परिजनों को मशक्कत करनी पड़ी. मशक्कत के बाद एंबुलेंस सदर अस्पताल पहुंचा, तो उन्हें सदर अस्पताल की कुव्यवस्था का सामना करना पड़ा. घायलों को बेड तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं थी.
करीब आधे घंटे बाद अस्पताल प्रशासन की पहल पर स्ट्रेचर की व्यवस्था की गयी. इस बीच घटना की खबर सुनते ही डीएम मिथिलेश मिश्र सदर अस्पताल पहुंचे व घायलों का हालचाल िलया. सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर घायल के परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया. हालांकि अस्पताल प्रशासन के पहल पर सभी घायलों का उपचार शुरू किया गया है. बरारी के गंगा नदी के दियारा इलाके में यह सभी घायल परवल के खेतों में काम कर रहे थे. इसी बीच मूसलधार बारिश हुई. बारिश से बचने के लिए ये लोग झोपड़ी में पहुंच गये, तभी वज्रपात हुआ, जिसमें आठ लोग झुलस गये, जबकि आठ वर्षीय अमन की मौत हो गयी. वज्रपात में अमन की मां आशा देवी भी झुलसी हैं, जबकि उसकी दादी रेखा देवी की वज्रपात से आवाज बंद हो गयी है.
आधे घंटे तक स्ट्रेचर के लिए करना पड़ा इंतजार : एंबुलेंस से जब घायल सदर अस्पताल पहुंचा तो यहां भी कुव्यवस्था का आलम था. इमरजेंसी ड्यूटी में कोई चिकित्सक नजर नहीं आया. एंबुलेंस सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़ा रहा घायलों के साथ पहुंचे राजकिशोर यादव एवं शिवपूजन पासवान सहित घायलों के परिजनों ने घायल को एंबुलेंस से उतारने के लिये स्ट्रेचर मांगा तो उपलब्ध नहीं हो सका. काफी मशक्कत करने पर आधे घंटे बाद स्ट्रेचर की व्यवस्था की गयी. इस दौरान सभी घायल एंबुलेंस पर ही रहा. स्ट्रेचर आने के बाद मरीजों को उतारा गया. फिर उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्री यादव ने बताया कि सदर अस्पताल की कुव्यवस्था सिर्फ मीडिया में जानते थे. यहां पहुंचने के बाद सही मायने में लगा कि सदर अस्पताल में कुव्यवस्था कायम है.इस बीच घटना की खबर सुनते ही जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया. मौके पर डीएम ने सिविल सर्जन डॉ श्यामचंद्र झा एवं अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया. प्रभारी अस्पताल प्रबंधक किशोर सिंह ने बताया कि सभी घायलों का उपचार समुचित तरीके से किया जा रहा है.
एंबुलेंस के लिए भी करनी पड़ी मशक्कत
बरारी के नदी के दियारा इलाके में जब बज्रपात की घटना हुयी तो घायलों को नाव के द्वारा बरारी रेफरल अस्पताल लाया गया. रेफरल अस्पताल पहुंचते-पहुंचते 8 वर्षीय अमन कुमार की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिय सदर अस्पताल भेजा जाना था. लेकिन मौके पर एंबुलेंस नहीं रहने की वजह से घायलों की स्थिति बिगड़ती जा गयी. स्थानीय बरारी निवासी राजकिशोर यादव ने बताया कि बरारी रेफरल हॉस्पिटल में एंबुलेंस नहीं रहने की वजह से मरीजों को परेशानी हुयी. काफी मशक्कत के बाद घायल को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. काफी मशक्कत के बाद रेफरल हॉस्पिटल से एंबुलेंस के जरिये जब कटिहार सदर अस्पताल पहुंचा तो यहां भी कुव्यवस्था का आलम था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement