भभुआ शहर : सीबीएससी 12वीं के नतीजे में जिले में लड़कों से अधिक लड़कियों ने बाजी मारी है. नवोदय विद्यालय चौरसिया, रामगढ़ की छात्रा गुंजन कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक लाकर जिले में बेहतर प्रदर्शन किया है. चिल्ड्रेन गार्डन की छात्रा सोनाली सुप्रिया 89 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, चिल्ड्रेन गार्डेन के संदीप कुमार ने 88 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया.
नवोदय विद्यालय के 75 छात्र- छात्राओं ने सीबीएससी प्लस टू की परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं परीक्षा में उत्तीर्ण रहे. इसमें मनीला 89 प्रतिशत, रवि कुमार 88, अतुल कुमार 88, दिव्य मोहन 86 व प्रदीप कुमार 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. 19 छात्र- छात्राओं ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. 14 छात्रों ने 60 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण हुए. छह छात्र 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त कर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों के बीच सामंजस्य बना कर अध्यापन कार्य किया जाता है, जिससे छात्रों का बौद्धिक विकास हो. वहीं, चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल के नौ छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परचम लहराया है. अरविंद तिवारी 86 प्रतिशत, अलका यादव 86, आशुतोष सिंह 86, शुभम कुमार 86, पंकज कुमार 85, अतुल कुमार नाग 85.8 व शिवांगी सिंह ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय के निदेशक राजीव सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा के प्रति लगाव व शिक्षकों के गुणात्मक शिक्षा का असर है कि छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इधर, डीएवी रतवार की अदिति सुकन्या ने 87.6 प्रतिशत, शालिनी सिन्हा व अंजलि कुमारी ने क्रमशः 86.2 व 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.