Advertisement
मुंडेश्वरी से आरा तक नयी रेल लाइन का हो विस्तार : सांसद
मुगलसराय रेलमंडल की बैठक में बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने रखी मांग भभुआ नगर : मंगलवार को मुगलसराय रेलमंडल की हुई बैठक में बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने रेल मंडल मुगलसराय में पड़नेवाले स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों के ठहराव सहित कई सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की. वहीं, मुंडेश्वरी धाम के दिनारा होते हुए आरा […]
मुगलसराय रेलमंडल की बैठक में बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने रखी मांग
भभुआ नगर : मंगलवार को मुगलसराय रेलमंडल की हुई बैठक में बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने रेल मंडल मुगलसराय में पड़नेवाले स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों के ठहराव सहित कई सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की.
वहीं, मुंडेश्वरी धाम के दिनारा होते हुए आरा तक नयी रेललाइन का विस्तार किये जाने की मांग रखी. सांसद ने भभुआ रोड स्टेशन से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कर्मनाशा होते हुए मुगलसराय जंकशन तक और दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस को कर्मनाशा होते हुए मुगलसराय स्टेशन तक चलाने की मांग की है.
इसके अलावे कर्मनाशा व दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाये जाने और दुर्गावती स्टेशन पर महाबोधि व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. मुंडेश्वरी धाम से विंध्याचल तक नयी रेललाइन का सर्वेक्षण कार्य का विस्तार किये जाने व मुगलसराय जंकशन का नामकरण पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से किये जाने व उनकी आदमकद प्रतिमा लगाये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement