Advertisement
हम नहीं देंगे रुपये, खाते से निकाल ले सरकार
बीडीओ ने रुपये वापस करने के लिए दिया सात दिन का समय 18 मुखियाओं के अकाउंट में पड़े हैं तीन करोड़ 22 लाख रुपये रुपये नहीं हुए ट्रांसफर, तो डीएम तक पहुंचेगी बात मोहनिया सदर : मंगलवार के दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी मुखिया व पंचायत […]
बीडीओ ने रुपये वापस करने के लिए दिया सात दिन का समय
18 मुखियाओं के अकाउंट में पड़े हैं तीन करोड़ 22 लाख रुपये
रुपये नहीं हुए ट्रांसफर, तो डीएम तक पहुंचेगी बात
मोहनिया सदर : मंगलवार के दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बीडीओ ने बैठक की. इसमें बीडीओ ने सभी 18 पंचायतों के मुखिया को आदेश दिया कि सात दिन के भीतर अपने खातों में पड़े रुपये वार्ड विकास समिति के खाते में वापस कर दिया जाये. इस पर सभीमुखिया ने एक स्वर में कहा कि सरकार के रुपये हैं. सरकार खुद उनके खातों से रुपये वापस ले ले.
वे अपने खातों से कभी रुपये निकाल कर वार्ड विकास समिति के खाते में नहीं जमा करेंगे. बैठक में पानापुर पंचायत के मुखिया पति दयानंद राम ने कहा कि इस मामले को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है. जब तक निर्णय नहीं आ जाता, वह इसको लेकर कुछ नहीं करेंगे. बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि विभाग का सख्त आदेश है कि सभी मुखिया वार्ड विकास समिति के खाते में राशि जमा करें, जिससे विकास कार्य शुरू कराया जा सके. उन्होंने कहा कि तीन करोड़ 22 लाख रुपये सभी मुखिया के अकाउंट में पड़े हुए हैं.
विभाग के आदेश के अनुसार यदि सात दिन में सभी मुखिया वार्ड विकास समिति के खातों में राशि जमा नहीं करते हैं, तो जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 50 वार्डों में नाली, गली व नल जल योजना को क्रियान्वित करना है. बैठक में जीपीएस सत्येंद्र कुमार सिंह, सभी पंचायत सचिव व मुखिया उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement