भभुआ नगर : बिहार नीरा नियमावली 2017 के तहत नीरा बेचने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लाइसेंस लेने के लिए उत्पाद विभाग को बड़ी संख्या में आवेदन भी मिल रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में 150 लोगों को लाइसेंस निर्गत किया गया है. विभाग को इसके लिए कुल 250 आवेदन प्राप्त हुए थे. उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि नीरा के लाइसेंस के लिए आये आवेदनों का सत्यापन करने के उपरांत लाइसेंस जारी किया गया है.
नीरा के नाम पर ताड़ी बेचने वालों का लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिले में उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध रूप से जगह-जगह चल रहे ताड़ीखानों को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. ताड़ी बेचते या पीते हुए पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, होमगार्ड के हड़ताल की वजह से छापेमारी अभियान में थोड़ी समस्या आ रही है. जिले के सभी थानाध्यक्षों से भी छापेमारी अभियान में सहयोग करने की बात कही गयी है.