21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघरों के लिए बन रहा सराय

नगर कार्यालय परिसर में बन रहे शेल्टर हाउस में रहने से लेकर खाने पीने का भी होगा इंतजाम भभुआ सदर : शहर के रहनेवाले ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं है या वैसे जो रोजी रोटी के तलाश में गांव से शहर की ओर आते हैं, अब उन्हें भभुआ शहर में रहने के लिए सोचना […]

नगर कार्यालय परिसर में बन रहे शेल्टर हाउस में रहने से लेकर खाने पीने का भी होगा इंतजाम

भभुआ सदर : शहर के रहनेवाले ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं है या वैसे जो रोजी रोटी के तलाश में गांव से शहर की ओर आते हैं, अब उन्हें भभुआ शहर में रहने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. ऐसे लोगों के शहर में रात गुजारने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा शेल्टर होम का निर्माण नगर कार्यालय परिसर में कराया जा रहा है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि संवेदक द्वारा शेल्टर हाउस का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.
सरकार द्वारा नौ महीने के भीतर शेल्टर होम का निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया है.
32 लाख रुपये होंगे खर्च: शेल्टर हाउस बनाने के लिए 32 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस शेल्टर हाउस में 50 बेड होंगे, जिसमें रहने, शौचालय आदि के साथ-साथ खाने पीने की भी व्यवस्था होगी. सेल्टर होम में वैसे लोगों को जगह मिलेगी जिनके पास या तो शहर में अपना कोई मकान नहीं है या फिर गांव से आये हुए हैं और गरीबी की वजह से कहीं किसी उपयुक्त स्थान पर रात बिताने में असमर्थ हैं. सेल्टर होम के जरिए प्रतिदिन पचास लोगों को रुकने की सुविधा दी जानी है.
योजना के तहत शेल्टर हाउस में दी जानेवाली सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है. भवन में फैमिली रूम, संयुक्त वार्ड, शौचालय, किचेन, समेत पारिवारिक रूम भी बनाये जायेंगे.
नगर कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन शेल्टर हाउस.
इस तरह संचालित होगा शेल्टर होम
सर्दी, गरमी, बरसात या फिर कोई अन्य सीजन सभी समय पर ऐसे लोगों को लिए शेल्टर होम खुला रहेगा. कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से कुछ धनराशि देना चाहे, तो उसे दी गयी धनराशि के बदले जमा परची दी जायेगी. प्राप्त रकम शेल्टर होम के रखरखाव पर खर्च होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें