भभुआ शहर : बिल बकाया रहने पर बिजली विभाग शहर व सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है. शनिवार को बिजली विभाग ने शहर के 67 बिल बकाया उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों से कनेक्शन कटे, वहीं रतवार पंचायत के भरीगांवा गांव के 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये.
गौरतलब है कि बिजली विभाग शहर के वैसे उपभोक्ता जिन पर पांच हजार से ज्यादा बिल बकाया है उनके घरों या प्रतिष्ठानों से कनेक्शन काट जा रहा है. ग्रामीण इलाकों के वैसे उपभोक्ता जिन्होंने तीन माह तक लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है.