21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने की योजना सुस्त

खेतों की सिंचाई के लिए बनने हैं आठ पावर सब स्टेशन भभुआ शहर : जिले के किसानों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का सृजन किया. इसके तहत सिर्फ किसानों को खेतों की सिचाई के लिए बिजली देने का लक्ष्य रखा गया. इस योजना के तहत जिले में […]

खेतों की सिंचाई के लिए बनने हैं आठ पावर सब स्टेशन
भभुआ शहर : जिले के किसानों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए सरकार ने दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का सृजन किया. इसके तहत सिर्फ किसानों को खेतों की सिचाई के लिए बिजली देने का लक्ष्य रखा गया. इस योजना के तहत जिले में आठ पावर सब स्टेशन बनाने की बात विभाग ने कही.
इसमें भभुआ प्रखंड का सोनहन व मनिहारी, रामपुर प्रखंड का खजुरा, चैनपुर प्रखंड का हाटा, चांद प्रखंड का शिवरामपुर, दुर्गावती प्रखंड का कुसहरिया और रामगढ़ प्रखंड का बैजनाथपुर शामिल हैं. विभाग ने मुख्यालय के द्वारा उक्त कार्य के लिए शिरडी साईं नाम की कंपनी काे लगाया गया है. लेकिन, बिजली विभाग की प्रोजेक्ट शाखा अभी तक जिले के तीन पावर सब स्टेशन कुसहरिया, शिवरामपुर और खजुरा का ही एनओसी ले पायी है. शेष पांच पावर सब स्टेशन का एनओसी अभी विभाग को नहीं मिल पाया है. साथ ही पावर सब स्टेशन बनाने की दिशा में अभी तक कोई प्रगति नहीं दिख रही है. और किसी भी पावर सब स्टेशन का काम शुरू नहीं किया गया है.
20 किलोमीटर की परिधि के किसानों को मिलनी है बिजली: दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत लगने वाले पावर सब स्टेशन के आसपास के 20 किलोमीटर की परिधि में रहनेवाले किसानों को लाभ मिलना है. जानकारी के अनुसार, उक्त योजना के तहत किसानों के खेतों तक जहां से पटवन कार्य किया जाना है वहां तक विभाग के द्वारा बिजली पहुंचायी जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली विभाग प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जिले में आठ पावर सब स्टेशन बनाने का निर्देश मिला है. उक्त कार्य के लिए जमीन का चयन भी कर लिया गया है. तीन पावर सब स्टेशन का एनओसी दुर्गावती, चांद व रामपुर के सीओ से मिल चुका है. शेष पांच पावर सब स्टेशन के एनओसी के लिए आवेदन विभाग की ओर से संबंधित सीओ को दिया गया है. एनओसी मिलते ही पावर सब स्टेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें