Advertisement
भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सीओ से स्प्ष्टीकरण
भभुआ नगर : जिलास्तर पर बुधवार को जगजीवन स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए लगाये गये विशेष परीक्षण शिविर में व्यवस्था की खामियों को लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सामाजिक सुरक्षा निदेशक दुष्यंत कुमार सहित भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) […]
भभुआ नगर : जिलास्तर पर बुधवार को जगजीवन स्टेडियम में दिव्यांगों के लिए लगाये गये विशेष परीक्षण शिविर में व्यवस्था की खामियों को लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सामाजिक सुरक्षा निदेशक दुष्यंत कुमार सहित भभुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत जिले के दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क सहायता उपकरण के वितरण के लिए विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.
विशेष परीक्षण शिविर में ही दिव्यांगों की जांच कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने व जिन दिव्यांगों के पास आय प्रमाणपत्र नहीं है, उनकी सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर आय प्रमाणपत्र की व्यवस्था की जानी थी. लेकिन, शिविर में दूर-दराज के प्रखंड क्षेत्रों से आये दिव्यांगों और उनके परिजनों को प्रशासन की तरफ से की गयी लचर व्यवस्था की वजह से अनावश्यक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
डीएम से की शिकायत: तपती गरमी व लू के बीच सैकड़ों की संख्या में जगजीवन स्टेडियम पहुंचे दिव्यांगों का आय प्रमाणपत्र भी नहीं बन पाया. दोपहर करीब दो बजे जब डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह जब शिविर में पहुंचे तो कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं दिखा. वहीं कई दिव्यांगों ने अपनी समस्या डीएम को सुनायी. शिविर में अधिकारी व कर्मचारी की गैरमौजूदगी पर डीएम काफी नाराज दिखे.
प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव: दिव्यांगता शिविर को लेकर प्रखंडस्तर पर प्रचार-प्रसार का घोर अभाव रहा, जिसकी वजह से कई दिव्यांगों ने बताया कि सहायता उपकरण के लिए यहां आये थे. लेकिन, यहां आने पर पता चला कि सहायता उपकरण का वितरण एक माह बाद होगा. दिव्यांग उमेश कुमार यादव, जितेंद्र दूबे व लालबाबू आदि ने बताया कि शिविर में न तो आय प्रमाणपत्र बना और न ही सहायता उपकरण ही मिला. शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. शिविर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी नाकाफी दिखी.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
दिव्यांगों की सहायता और सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से उनकी पहुंच तक हो. इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में निरीक्षण के दौरान की गयी व्यवस्था नाकाफी दिखी. कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शिविर में नहीं दिखा. इस तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मामले को लेकर जिम्मेदार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement