इंट्री माफिया की निशानदेही पर गोपालगंज में कैमूर पुलिस की कार्रवाई
Advertisement
ट्रक पर लदे जेनेरेटर के अंदर पकड़ाये शराब के 336 कार्टन
इंट्री माफिया की निशानदेही पर गोपालगंज में कैमूर पुलिस की कार्रवाई प्रशासन डाल-डाल, शराब तस्कर पात-पात भभुआ : बिहार-यूपी की सीमा से सटे जिलों में शराब की तस्करी के लिए आये दिन अवैध कारोबारी नये-नये तरीके ढूंढ़ रहे हैं. मंगलवार को तब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग चौंक गये, जब उन्हें बेहद नायाब […]
प्रशासन डाल-डाल, शराब तस्कर पात-पात
भभुआ : बिहार-यूपी की सीमा से सटे जिलों में शराब की तस्करी के लिए आये दिन अवैध कारोबारी नये-नये तरीके ढूंढ़ रहे हैं. मंगलवार को तब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग चौंक गये, जब उन्हें बेहद नायाब तरीके से शराब की एक बड़ी खेप यूपी से बिहार में लाने का सबूत मिला. यह तब हुआ, जब गोपालगंज में अवैध शराब के कारोबार के मामले में कैमूर पुलिस द्वारा की गयी एक कार्रवाई में एक ट्रक पर लदे बड़े जेनरेटर के कवर में रखे 336 कार्टन में शराब की बोतलें भरी मिलीं.
पता चला है कि तीन दिन पहले मोहनिया (कैमूर) एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में हुई एक विशेष कार्रवाई में पान मसालाें की एक अवैध खेप पकड़ी गयी थी. इसी दौरान पान मसाला वाली गाड़ी के ड्राइवर से हुई पूछताछ के बाद दुर्गावती का रहनेवाला अजय सिंह अकेला नामक एक इंट्री माफिया भी दबोचा गया. बाद में इनसे हुई व्यापक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया इंट्री माफिया जिस नेटवर्क से जुड़ा है, उसका प्रभाव यूपी से लगनेवाली बिहार की उत्तर-पश्चिम सीमा तक भी है.
सख्ती से हुई पूछताछ में यहीं जानकारी मिली कि एक बड़ा जेनरेटर लदा एक ट्रक यूपी से बिहार की सीमा पार कर गोपालगंज में प्रवेश करनेवाला है. यह भी कि ट्रक पर जो जेनरेटर लदा है, वह सिर्फ बाहर से जेनरेटर है, अंदर इंजन नहीं है. यह भी कि अंदर की खाली जगह में शराब के कार्टन भरे हुए हैं. मोहनिया में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के तुरंत बाद कैमूर पुलिस का एक दल गोपालगंज रवाना हो गया. वहां पहुंच कर सूचना के अनुरूप कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस टीम ने वांछित ट्रक को पकड़ लिया. जेनरेटर का कवर खोल कर देखे जाने पर अंदर शराब के कार्टन ही भरे मिले. इस बीच, जेनरेटर लेकर जा रहे ट्रक के ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि पकड़े गये वाहन व ड्राइवर समेत शराब की खेप फिलहाल मोहनिया लायी जा रही है, जहां आगे की कार्रवाई होगी.
उल्लेखनीय है कि गोपालगंज में अवैध शराब की खेप पकड़ने के लिए पुलिसिया पूछताछ में महत्वपूर्ण सूचना उगलनेवाला अजय सिंह अकेला तब पकड़ा गया था, जब मोहनिया एसडीपीओ श्री राम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन दिन पहले यूपी से ओड़िशा के लिए भेजी जा रही पान मसालों की एक अवैध खेप को मोहनिया के पास पकड़ा था. तब इंट्री माफियाओं से जुड़े लोग पान मसाला लदे ट्रक को जीटी रोड की जगह लिंक रोड से ही निकाल कर चेकपोस्ट से बचाना चाह रहे थे. हालांकि, इनकी कोशिश तब बेकार हो गयी, जब मोहनिया के करीब पुलिस टीम ने पान मसाले की इस खेप को पकड़ लिया. उल्लेखनीय है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कैमूर में भी अजय अकेला के दो ठिकानों पर पुलिस ने छापे मारे, हालांकि इसमें कुछ खास सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement