21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में बना एमडीएम, तो कार्रवाई तय

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने जारी किया पत्र भभुआ नगर : अगर किसी विद्यालय में खुले में एमडीएम बनता है, तो संबंधित हेडमास्टर के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने इस बाबत सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को पत्र जारी किया है. पत्र में […]

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने जारी किया पत्र
भभुआ नगर : अगर किसी विद्यालय में खुले में एमडीएम बनता है, तो संबंधित हेडमास्टर के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने इस बाबत सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) को पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने भवनहीन विद्यालयों में खुले में एमडीएम न बना कर उन विद्यालयों को निकट के विद्यालय से संबद्ध कर वहां एमडीएम बनाने का फरमान जारी किया है. उल्लेखनीय है कि कैमूर जिले के 1203 स्कूलों में मिड डे मिल योजना है. इनमें 39 स्कूलों में एनजीओ के माध्यम से मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है. वहीं, अन्य स्कूलों में हेडमास्टरों की देखरेख में एमडीएम बनता है.
निदेशक द्वारा जारी पत्र में राज्यस्तरीय संचालन सह अनुश्रवण समिति की बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि उक्त बैठक के दौरान हुई समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी भवनहीन विद्यालयों को अपने निकट के विद्यालयों से संबद्ध कर पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन बनाना है. निदेशक ने कहा है कि इस तरह का निर्देश पूर्व में भी सभी जिलों को दिया गया है. इस क्रम में उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम को निर्देशित किया है कि इसे आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराया जाये. निदेशक ने इसकी समीक्षा साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान किये जाने की बात कही है.
86 स्कूलों में किचेन शेड नहीं : मिड डे मिल योजना को लेकर राज्यस्तर से प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है. मिड डे मिल की रिपोर्ट आइवीआरएस (इंट्रैक्टिव वायरस रिकॉर्ड सिस्टम) सिस्टम पर हर रोज हेडमास्टरों को देनी होती है. जिले के 86 स्कूलों में अब भी किचेन शेड का निर्माण जमीन के अभाव में पूर्ण नहीं हो पाया है. वहीं 35 स्कूलों में किचेन शेड निर्माणाधीन है. जिन स्कूलों में किचेन शेड नहीं है. उन विद्यालयों को निकट के विद्यालयों से संबद्ध कर मध्याह्न भोजन संचालित किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिन स्कूलों में किचेन शेड नहीं है. उन्हें दूसरे स्कूलों के साथ टैग किया गया है. खुले में एमडीएम बनाये जाने की सूचना मिलने पर हेडमास्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अमेरिका प्रसाद, डीपीओ एमडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें