Advertisement
विभाग कर रहा मनमानी, भुगत रहे उपभोक्ता
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी से लोग हो रहे परेशान समय से बिल देने के बाद भी नहीं मिल रही बिजली भभुआ शहर : भी तो गरमी की शुरुआत ही है, लेकिन बिजली ने अभी से झटका देना शुरू कर दिया है. बिजली विभाग की कारगुजारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में तो […]
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी से लोग हो रहे परेशान
समय से बिल देने के बाद भी नहीं मिल रही बिजली
भभुआ शहर : भी तो गरमी की शुरुआत ही है, लेकिन बिजली ने अभी से झटका देना शुरू कर दिया है. बिजली विभाग की कारगुजारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में तो पांच या छह घंटे बिजली रहती है, लेकिन रात में महज दो से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि समय से बिल देने के बावजूद जरूरत के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है. मंगलवार की रात लगभग नौ बजे भभुआ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के दतियांव, कबार, सारनपुर, ढड़निया, मोकरी सहित कई गांवों में अचानक बिजली के चले जाने से लोग रातभर हलकान रहे.
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग इन दिनों बिल जमा करने को लेकर हर तरह के हथकंडे अपना रहा है. तीन महीने से ज्यादा बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी रही है, लेकिन जिस अनुपात में उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान कराया जा रहा है, उस अनुपात में बिजली मुहैया नहीं करायी जा रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 15 से 18 घंटे बिजली दे रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की अनियमित सप्लाइ से बेहद नाराज हैं. ग्रामीणों के अनुसार 24 घंटे में 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग बिजली की उपलब्धता रहने पर उपभोक्ताओं को बिजली दे रही है. इन दिनों विभाग को कम बिजली मिल रही है जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है बिजली की उपलब्धता होने पर उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया करायी जायेगी.
आशीष कुमार झा, सहायक कार्यपालक अभियंता
क्या कहते हैं ग्रामीण
दतियांव निवासी गोपाल साह कहते हैं कि समय से बिजली का बिल जमा भी किया जाता है. बिजली विभाग के कर्मी हर माह बिजली बिल की वसूली कर विभाग को देते हैं. लेकिन, विभाग के शिथिलता के कारण इन दिनों शाम होते ही बिजली अपनी आंखमिचौनी दिखाने लग रही है. रात में 4 या पांच घंटे ही बिजली मिलती है. कभी-कभी तो रातभर ही बिजली गुल हो जाती है.
ग्रामीण राजू कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण बिजली समय से नहीं मिल पा रही है. शाम से ही बिजली कट जाने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. महिलाओं को खाना बनाने और पानी के लिए भी जूझना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement