Advertisement
कहीं शिक्षक, तो कहीं छात्र रहे नदारद
रामपुर : प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों का देर से विद्यालय पहुंचने व समय से पहले ही विद्यालय छोड़ देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर प्रभारी बीइओ मालती नगीना द्वारा कई विद्यालयों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान कहीं शिक्षक, […]
रामपुर : प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों का देर से विद्यालय पहुंचने व समय से पहले ही विद्यालय छोड़ देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर प्रभारी बीइओ मालती नगीना द्वारा कई विद्यालयों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान कहीं शिक्षक, तो कहीं छात्र अनुपस्थित पाये गये.
प्रभारी बीइओ ने बताया कि जब सुबह 9.35 बजे न्यू प्राथमिक विद्यालय दुबौली पहुंचीं, तो विद्यालय बंद पाया गया. वहीं 9.45 बजे मध्य विद्यालय धवपोखर पहुंचीं तो एक शिक्षिका साजदा खातून बगैर सूचना के अनुपस्थित पायी गयी. उन्होंने कहा कि सुबह 9.50 बजे वह मध्य विद्यालय तेंदुआ पहुंची, तब शिक्षक आये. प्राथमिक विद्यालय थिलोई में दोपहर 1.05 पहुंची तो सभी छात्र अनुपस्थित थे. प्राथमिक विद्यालय कुकुढा व नावाडीह में निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीकठाक पाया गया.
क्या कहती हैं प्रभारी बीइओ
प्रभारी बीइओ मालती नगीना ने बताया कि जिन विद्यालयों के शिक्षक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये हैं, उन्हें शोकॉज किया गया है. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement