Advertisement
10 लाभुकों पर नीलामपत्र दायर
2013-14 में रुपये लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने का मामला भभुआ शहर : सदर प्रखंड में इंदिरा आवास के वैसे लाभुक जिन्होंने आवास योजना के रुपये निकाल कर आवास नहीं बनाया है वैसे लाभुकों पर अंचल कार्यालय में नीलामपत्र वाद दायर किया गया है. गौरतलब है कि भभुआ सदर प्रखंड में सोमवार को 10 ऐसे […]
2013-14 में रुपये लेकर इंदिरा आवास नहीं बनाने का मामला
भभुआ शहर : सदर प्रखंड में इंदिरा आवास के वैसे लाभुक जिन्होंने आवास योजना के रुपये निकाल कर आवास नहीं बनाया है वैसे लाभुकों पर अंचल कार्यालय में नीलामपत्र वाद दायर किया गया है.
गौरतलब है कि भभुआ सदर प्रखंड में सोमवार को 10 ऐसे लाभुक जिन्हें 2013-14 में इंदिरा आवास मिला था और उनके द्वारा योजना का प्रथम किस्त 50 हजार रुपये निकालने के बाद भी घर का निर्माण नहीं कराया है, उन्हें प्रखंड प्रशासन ने पहले सफेद पत्र जारी किया था.
इसके माध्यम से उन्हें अपना आवास बनाने की बात कही गयी थी, लेकिन उनके द्वारा इस नोटिस को दरकिनार कर इंदिरा आवास नहीं बनाया गया. इसके बाद पुन: प्रखंड प्रशासन ने उक्त लोगों को लाल नोटिस के माध्यम से 15 दिनों के अंदर अपना आवास बना लेने की बात कही थी.
लाल पत्र में 15 दिन में आवास नहीं बनाने पर नीलामपत्र दायर करने के लिए प्रखंड प्रशासन ने कहा था. सारी प्रक्रिया पूरी किये जाने के बावजूद भी लाभुकों के द्वारा आवास नहीं बनाया गया. इसी को लेकर प्रखंड प्रशासन ने अंचल कार्यालय भभुआ में नीलामपत्र वाद दायर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement