Advertisement
बैठक से गायब पांच बीसीओ को शोकॉज
डीएम ने धान खरीद की समीक्षा करने का दिया निर्देश भभुआ नगर. मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने पैक्सों द्वारा किसानों से खरीदे गये धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पांच प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. डीएम ने […]
डीएम ने धान खरीद की समीक्षा करने का दिया निर्देश
भभुआ नगर. मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने पैक्सों द्वारा किसानों से खरीदे गये धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान बैठक से बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पांच प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जमाबंदी जिस किसान के नाम से होगी उसी किसान का धान खरीदा जाये और उन्हीं के खाते में पैसा दिया जाये. बैठक में भभुआ, मोहनिया, कुदरा, रामपुर और भगवानपुर के बीसीओ अनुपस्थित पाये गये जिन्हें शोकॉज करने का निर्देश डीएम ने दिया. प्रखंडवार धान खरीद की समीक्षा कर इसे फरवरी माह तक पूरा करने का निर्देश दिया.
डीएम ने सभी पैक्सों को किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और वे कम से कम पचास प्रतिशत किसानों का रजिस्ट्रेशन धान खरीद के लिए करने का निर्देश दिया. इसे पूरा करने की जिम्मेवारी बीसीओ को दी गयी. बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि प्रधान सचिव के पत्र के अनुसार किसी भी किसान के आवेदन पत्र को रद्द नहीं करना है उसके आवेदन को औपबंधिक रूप से रजिस्ट्रेशन करना है. सीएमआर यानी धान कुटाई के संबंध में डीसीओ ने बताया कि 80 पैक्सों को 38 मिल के साथ टैग कर दिया गया है. डीएम ने इसे एक सप्ताह के अंदर शुरु करने का निर्देश दिया.
राशन दुकानों पर करें कैशलेस भुगतान की सुविधा. जिला आपूर्ति की बैठक में खाद्यान्न आवंटन उठाव व वितरण की समीक्षा डीएम ने की. जिसमें चांद और चैनपुर में खाद्यान्न का उठाव और वितरण काफी पीछे पाया गया. इसमें सुधार लाने के लिए चांद प्रखंड को दुर्गावती प्रखंड के साथ टैग करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने राशन दुकानों पर कैशलेस भुगतान की सुविधा आवश्यकता बतायी. साथ ही पंचायतस्तर पर केरोसिन व खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement