Advertisement
एक ही साथ चार वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त
घायलों में दो बच्चे भी शामिल बुधवार दोपहर हुई दुर्घटना कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप जीटी रोड पर बुधवार की दोपहर एक ही जगह चार वाहनों में टक्कर हो गयी, जिससे पांच लोग घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए चंदौली ले जाया गया, जहां अभिमन्यु सिंह […]
घायलों में दो बच्चे भी शामिल
बुधवार दोपहर हुई दुर्घटना
कर्मनाशा : दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप जीटी रोड पर बुधवार की दोपहर एक ही जगह चार वाहनों में टक्कर हो गयी, जिससे पांच लोग घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए चंदौली ले जाया गया, जहां अभिमन्यु सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पता चला है कि अभिमन्यु ही कार चला रहे थे.
बताया जाता है कि दोपहर लगभग एक बजे मोहनिया की तरफ से लोहे की चादर लिये आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी सड़क पर पहुंच गया, जिस कारण कार व डीसीएम सहित चार वाहन एक दूसरे से टकरा गये. घटना में कार में सवार एक महिला समेत दो लोग तथा डीसीएम में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
दरअसल, ट्रेलर लोहे की चादर लोड कर बिहार से यूपी की तरफ आ रही थी. ट्रेलर अभी दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप ही पहुंचा था कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर बिहार जानेवाली सड़क पर पहुंच गया. उसी वक्त उक्त सड़क पर यूपी से बिहार की तरफ टावर का सामान लोड कर जा रहे डीसीएम को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से वह ट्रेलर जा भिड़ी. ठीक इसी वक्त बनारस से पटना जा रही एक कार भी टकरा गयी.
घटना में कार में दो बच्चे एक महिला व एक पुरुष सवार थे. कार चालक अभिमन्यु सिंह (48) एवं आशियाना नगर थाना राजेंद्र नगर, पटना की निवासी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वैसे पूजा नामक घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए बनारस भेजा गया है. कार में बैठे दो बच्चे बाल-बाल बच गये. डीसीएम चालक फुरकान (42), जबर सिंह (35) तथा सज्जन (28) भी इस हादसे में जख्मी हो गये. ये यूपी के अमरोहा के हवारसी के निवासी हैं. सूचना पाकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं एनएचआइ की टीम मौके पर पहुंची. इनकी मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय, चंदौली में भरती कराया गया.
दो घंटे तक जीटी रोड रहा वनवे : जीटी रोड पर चार वाहनों के एक साथ टकराने से ट्रेलर पर लदी लोहे की चादर रोड पर फैल गयी, जिससे रोड पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया. रोड को वनवे करना पड़ा. बाद में क्रेन की मदद से सड़क से लोहे की चादर एवं क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया. इससे दो घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ.उत्तरी लेन अवरुद्ध हो जाने से रोड की दक्षिणी लेन से दोनों ओर के वाहनों का आवागमन हुआ. इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग जुटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement