सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
शराबबंदी व नोटबंदी के बीच मनेगा नया साल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भभुआ शहर : वर्ष 2017 के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज पूरे उल्लास व उमंग के साथ साल के पहले दिन का लोग स्वागत करेंगे. हालांकि इस बार नये साल के जश्न में शराब नहीं होगी. वहीं, शराब का सेवन करनेवालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उधर, […]
भभुआ शहर : वर्ष 2017 के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज पूरे उल्लास व उमंग के साथ साल के पहले दिन का लोग स्वागत करेंगे. हालांकि इस बार नये साल के जश्न में शराब नहीं होगी. वहीं, शराब का सेवन करनेवालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
उधर, नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए पहाड़ वन क्षेत्र तैयार हैं. शहर के हवाई अड्डे, अखलासपुर पोखरा इत्यादि स्थानों पर पिकनिक मनाने के लिए काफी भीड़ उमड़ती है. लोग यहां परिवार, परिजनों और मित्रों के साथ नववर्ष का आनंद उठाने पहुंचते हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर्याप्त संख्या पुलिस बलों की तैनाती की गयी हैं.
शराब के मजे लेनेवालों ने की यूपी की तैयारी!
नये साल का जश्न मनानेवालों पर सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी नोटबंदी से भी महंगी पड़ रही है. लेकिन, पता चला है कि शराब के शौकीन लोगों शराब का जुगाड़ ढूंढ निकाला है. बताया गया है कि शराब के शौकीन लोग नये साल का जश्न इस बार बिहार में न मना कर यूपी में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. शहर के महेश सिंह, गुड्डु सिंह का कहना है कि यहां तो पी नहीं सकते, इसलिए उन्होंने वाराणसी जाने का फैसला किया है. इस बार वे नये साल का स्वागत वाराणसी में ही करेंगे. वहीं, रोहित, राजेश जैसे युवाओं का कहना था कि उनके कई दोस्त वाराणसी में रह कर पढ़ते हैं. वहीं, जाकर नये साल के पहले दिन पार्टी की जायेगी. उधर, शहर में भाड़े पर वाहन चलानेवाले विनोद कुमार गुप्ता का कहना था कि उनके पास तीन वाहन हैं, लेकिन सभी वाहन बुक हो गये हैं.
होटल व रेस्तरां में भी जश्न की तैयारी
नये साल के जश्न के लिए शहर के होटल व रेस्तरां भी तैयार हैं लेकिन शराबबंदी और फिर नोटबंदी ने इनके कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है. शहर के एक होटल के मालिक मुन्ना सिंह का कहना था कि वैसे तो शहर छोटा होने के चलते यहां के लोग होटल, रेस्तरां आने की जगह खुले मैदानों व धार्मिक स्थलों पर जाना अधिक पसंद करते हैं, लेकिन शाम के जश्न के लिए उनके यहां विशेष तैयारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement