18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भवन में शिफ्ट नहीं हुआ बिजली कार्यालय नयी बिल्डिंग.

एक महीने पहले हुआ था बिल्डिंग का उद्घाटन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं कमरे एक ही जगह निबटेंगी उपभोक्ताओं की सभी समस्याएं भभुआ शहर : नयी बिल्डिंग का उद्घाटन हुए करीब एक महीने बीत गये हैं. बावजूद बिजली विभाग का कार्यालय इसमें शिफ्ट नहीं हो पाया है़ इसके चलते उपभोक्ताओं व कर्मियों को परेशानी होती […]

एक महीने पहले हुआ था बिल्डिंग का उद्घाटन

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं कमरे
एक ही जगह निबटेंगी उपभोक्ताओं की सभी समस्याएं
भभुआ शहर : नयी बिल्डिंग का उद्घाटन हुए करीब एक महीने बीत गये हैं. बावजूद बिजली विभाग का कार्यालय इसमें शिफ्ट नहीं हो पाया है़ इसके चलते उपभोक्ताओं व कर्मियों को परेशानी होती है़ पुराना भवन जानलेवा हो चुका है़ दीवारों से प्लास्टर गिरते हैं. हर तरफ दरारें नजर आती हैं. वर्तमान में तीन जगहों पर विभाग का काम होता है़ उपभोक्ताओं को अपनी समस्याएं निबटाने के लिए इधर-उधर का चक्कर लगाना पड़ता है़ गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा बनाया गया विद्युत आपूर्ति कार्यालय में तमाम अधिकारी एक ही छत के नीचे बैठेंगे़ उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे अत्याधुनिक रूप दिया गया है़
शौचालय व पानी की भी व्यवस्था है़ दिव्यांगों के लिए रैंप बनाये गये हैं. उनकी ट्राइसाइकिल अधिकारियों की कुरसी तक पहुंच जायेगी़ पुराने कार्यालय में न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय की. बाजार से पानी मंगा कर कर्मियों को प्यास बुझानी पड़ती है़
क्या कहते हैं उपभोक्ता
शहर के बिजली उपभोक्ता पंकज कुमार, गोपाल चौरसिया, दीनदयाल पांडेय, रमेश प्रसाद, नीलम कुमार सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि घंटों लाइन में लग कर बिजली बिल जमा करना पड़ता है़ छोटे काम के लिए विभाग के तीन कार्यालयों की दौड़ लगानी पड़ती है़ उद्घाटन के बाद भी नयी बिल्डिंग में ऑफिस शिफ्ट न होने से परेशानी हो रही है़
क्या कहते हैं अधिकारी
नया भवन बनकर तैयार है. पुराने कार्यालय से शिफ्टिंग का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. उपभोक्ताओं को जल्द ही नये विद्युत आपूर्ति कार्यालय की सुविधाएं मिलेंगी.
आशीष कुमार झा, सहायक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें