एकलव्य कुश्ती केंद्र बिछिया के हैं खिलाड़ी
Advertisement
नेशनल गेम में भाग लेने पुणे गये सात पहलवान
एकलव्य कुश्ती केंद्र बिछिया के हैं खिलाड़ी कर्मनाशा : महाराष्ट्र के पुणे में 15 से 18 दिसंबर को आयोजित होनेवाले नेशनल गेम में भाग लेने के लिए रविवार को एकलव्य कुश्ती केंद्र बिछिया कैमूर के सात पहलवानों को पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव ने रवाना किया. कोच अजय कुमार ने बताया कि एकलव्य कुश्ती केंद्र […]
कर्मनाशा : महाराष्ट्र के पुणे में 15 से 18 दिसंबर को आयोजित होनेवाले नेशनल गेम में भाग लेने के लिए रविवार को एकलव्य कुश्ती केंद्र बिछिया कैमूर के सात पहलवानों को पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव ने रवाना किया. कोच अजय कुमार ने बताया कि एकलव्य कुश्ती केंद्र के अंडर 17 वर्ष के सात एवं बिहार के अन्य केंद्रों के तीन पहलवान पुणे में होनेवाले नेशनल गेम में भाग लेने जा रहे हैं. वहां पर देश की 32 स्पोर्ट टीमें भाग लेंगी. एकलव्य कुश्ती केंद्र के नीरज कुमार, संदीप कुमार, सत्यप्रकाश ,बिट्टू ,दीपक कुमार, मोती कुमार, शुभम यादव तथा बिहार के अन्य केंद्रों के विजय प्रकाश, सिकंदर कुमार, रंजन चौबे सहित दस पहलवान नेशनल गेम में भाग लेंगे. उम्मीद है कि बिहार के ये पहलवान ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत कर आयेंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement