Advertisement
शादी रचाने में विवाहिता ने पुलिस से मांगी मदद
भभुआ सदर. छह माह से भरिगांवा गांव से युवक को लेकर भागी एक विवाहिता गुरुवार को नगर थाने पहुंच कर युवक से शादी रचाने में सहयोग की गुहार लगायी. वह ससुराल के लोगों व पति द्वारा बदलचलनी का आरोप लगाये जाने से नाराज थी. इस दौरान दो बच्चों की मां का दिल गांव के ही […]
भभुआ सदर. छह माह से भरिगांवा गांव से युवक को लेकर भागी एक विवाहिता गुरुवार को नगर थाने पहुंच कर युवक से शादी रचाने में सहयोग की गुहार लगायी. वह ससुराल के लोगों व पति द्वारा बदलचलनी का आरोप लगाये जाने से नाराज थी. इस दौरान दो बच्चों की मां का दिल गांव के ही विजय राम के बेटे दीपक पर आ गया और वह परिवार वालों के तानों और घर से निकाल देने की बार-बार की धमकी से आजिज होकर दीपक को लेकर हैदराबाद भाग निकली.
इस बीच विवाहिता के साथ भागे युवक ने जब हाल-फिलहाल अपने पिता से संपर्क किया तो उसके पिता ने दोनों की शादी कर दिये जाने की बात कहते हुए उन्हें लौट आने को कहा. पिता के बुलावे पर गुरुवार को विवाहिता युवक के साथ नगर थाने पहुंची और थानाध्यक्ष से दोनों की शादी करवा देने में मदद की गुहार लगायी. विवाहिता का कहना था कि उसके पति द्वारा भी इसमें सहमति व्यक्त करते हुए उसे स्वेच्छा से छोड़ने को कहा है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना था कि कानूनी और सामाजिक रूप से अगर समन्वय बनता है, तो दोनों की शादी में पुलिस सहयोग करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement