18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों से नहीं मिल रहे पर्याप्त पैसे

उपभोक्ताओं के पास नकदी की किल्लत से बाजार में मंदी मोहनिया शहर. पांच सौ व हजार के नोटों को अमान्य कर दिये जाने के बाद से मोहनिया का बाजार कैश की कमी से हलकान है. बैंकों में बड़े नोट जमा करने का सिलसिला जारी है लेकिन, निकासी कम होने की वजह से लोगों के हाथ […]

उपभोक्ताओं के पास नकदी की किल्लत से बाजार में मंदी
मोहनिया शहर. पांच सौ व हजार के नोटों को अमान्य कर दिये जाने के बाद से मोहनिया का बाजार कैश की कमी से हलकान है. बैंकों में बड़े नोट जमा करने का सिलसिला जारी है लेकिन, निकासी कम होने की वजह से लोगों के हाथ में पर्याप्त पैसे नहीं आ रहे हैं. शायद यही कारण हैं कि रेस्टूरेंट व दुकानों में बिक्री घटी है. मौके का फायदा उठा कर कई जमाखोरों ने सामान के दाम बढ़ा दिये हैं. एटीएम व बैंक काउंटरों पर पैसों की निकासी तो हो रही है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है़ मोहनिया एसबीआइ बैंक की शाखा में नोटबंदी के बाद आज तक करीब 20 करोड़ के बड़े नोट जमा हुए लेकिन, कैश की निकासी बैंक में पैसा उपलब्ध के अनुरूप ही उपभोक्ताओं को हुई. इसी तरह पीएनबी बैंक की मोहनिया शाखा में अब तक काफी रुपये जमा कराये जा चुके हैं. उपभोक्ता इन दिनों कैश की कमी से जूझ रहा है.
दुकानों में पसरा सन्नाटा
मोहनिया पांच प्रखंड का अनुमंडल मुख्यालय है़ इसमें रेस्टूरेंट से लेकर कई प्रतिष्ठित दुकानें हैं. दुकानदारों का कहना है कि नोटबंदी के बाद बिक्री पर असर पड़ा है़ बाजार में किराना आइटम्स, सब्जी व फल की कीमतों में इजाफा हो गया है.
एटीएम में लगी रही भीड़
मंगलवार को पैसा जमा करने व निकलने के लिए बैंक व एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रही़ ज्यादातर बैंक इन दिनों करेंसी की किल्लत झेल रहे हैं. दो हजार के नोट तो आये हैं लेकिन, उससे दैनिक खरीदारी नहीं हो पा रही है़ जब लोग बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी करने जा रहे हैं, तो दुकानदार साफ शब्दों में कह रहा है कि जितना का समान ले रहे हैं, उतना का खुल्ला पैसा दें.
क्या कहते हैं बीओआइ के प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल 2000 के ही नोट आ रहे हैं. करेंसी की भी किल्लत बैंक में है. अभी तक 500 के नोट नहीं आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें