Advertisement
वसूली के आरोप में एएसआइ हवलदार समेत पांच निलंबित
एसपी ने कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच दो पर रात्रि भ्रमण में पकड़ा भभुआ कार्यालय : एनएच दो पर ट्रकों से अवैध वसूली करते पाये गये कुदरा थाने के एक एएसआइ व एक हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया. पुलिसकर्मियों को स्वयं एसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान कुदरा थाना […]
एसपी ने कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच दो पर रात्रि भ्रमण में पकड़ा
भभुआ कार्यालय : एनएच दो पर ट्रकों से अवैध वसूली करते पाये गये कुदरा थाने के एक एएसआइ व एक हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया. पुलिसकर्मियों को स्वयं एसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान कुदरा थाना क्षेत्र के खुर्माबाद पुल के पास अवैध वसूली करते हुए देखा जिसके बाद तत्काल उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
सोमवार की रात लगभग 11 बजे एसपी हरप्रीत कौर थाना द्वारा रात्रि में गश्ती की जांच में निकली. इस दौरान उन्होंने पाया कि कुदरा थाना क्षेत्र में खुर्माबाद नदी के पास एनएच दो पर गश्ती में निकले जवान ट्रकों को रोकवा कर अवैध वसूली कर रहे है. एसपी ने अवैध वसूली करते देख जब उन्हें पास बुलाया तो उन्होंने वसूली की गयी राशि को पास आने के क्रम में कहीं झाड़ी में फेंक दिया. तलाशी के दरम्यान उनके पास से पैसे तो नहीं मिले लेकिन, जब एसपी ने पूछा कि वे गश्ती के दौरान रात्रि में जीटी रोड पर गुजर रहे ट्रकों को क्यों रोकवा रहे हैं, तो इसका जवाब उनके पास नहीं था. एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. निलंबित किये गये पुलिसकर्मियों में एएसआई दिलीप कुमार दुबे, हवलदार उपेंद्र प्रसाद, सिपाही पप्पू पासवान, अंजन कुमार व अनिल कुमार शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement