21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह के अभाव में ओवरलोडिंग पर छापेमारी बंद

पकड़ी गयी गाड़ियों को लगाने के लिए प्रशासन के पास नहीं है जगह थाने के सामने एनएच दो पर ही खड़ी हैं पकड़े गये ट्रके भभुआ कार्यालय : ओवरलोडेड पकड़े गये ट्रकों को लगाने के लिए जगह के अभाव में ओवरलोडिंग के खिलाफ चल रहे अभियान पर ब्रेक लग गया है. प्रशासन के पास जगह […]

पकड़ी गयी गाड़ियों को लगाने के लिए प्रशासन के पास नहीं है जगह

थाने के सामने एनएच दो पर ही खड़ी हैं पकड़े गये ट्रके
भभुआ कार्यालय : ओवरलोडेड पकड़े गये ट्रकों को लगाने के लिए जगह के अभाव में ओवरलोडिंग के खिलाफ चल रहे अभियान पर ब्रेक लग गया है. प्रशासन के पास जगह नहीं है कि वह पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को लगा सके. इसी को लेकर जिले में ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ अभियान पर रोक लगा दी गयी है. गौरतलब है कि दो दिनों पूर्व डीएम व एसपी के निर्देश पर डीटीओ के नेतृत्व में एनएच दो पर ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ पुलिस एवं परिवहन विभाग में संयुक्त रुप से अभियान चलाया था.
जिसमें 130 ओवरलोडेड ट्रक पकड़े गये. पकड़े गये सभी ओवरलोडेड ट्रकों को जीटी रोड के किनारे अवस्थित थाने दुर्गावती, मोहनिया व कुदरा में एनएच दो पर हीं जगह के अभाव में लगाया गया है. दुर्गावती में 50, मोहनिया में 40 और लगभग कुदरा में भी 40 ओवरलोडेड ट्रक जगह नहीं होने के कारण एनएच दो पर हीं लगी हुई हैं. अब इससे ज्यादा ट्रकों को एनएच दो पर भी लगाने का जगह नहीं है जिसके कारण प्रशासन ने तत्काल ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान पर ब्रेक लगा दिया है.
एनएचआइ ने नहीं उपलब्ध करायी जगह
ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई से सरकारी राजस्व के साथ-साथ एनएचआई को भी लाभ होता है. ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के चलने से सड़कें बहुत जल्द टूट जाती हैं. जिला प्रशासन ने लगभग छह माह पूर्व जब एनएचआई के अधिकारियों के साथ पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को रखने के लिए जगह मांगी थी तो एनएचआई द्वारा मोहनिया में एनएच दो एवं एनएच 30 मोड़ के पास जगह चिन्ह्रित कर देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन, उक्त जगह पर काफी गड‍्ढा एवं कोई बाउंड्री नहीं होने पर एनएचआई ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया था कि वह गड‍्ढों को भरवा कर बाउंड्री का निर्माण करा जिला प्रशासन को सौंप देगी ताकि उस जगह पर पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को लगाया जा सके लेकिन, छह माह से ज्यादा बीत जाने के बावजूद एनएचआई द्वारा उक्त जगह को ठीक-ठाक करा के जिला प्रशासन को नहीं सौंपा गया जिसके कारण आज भी पकड़ी गयी ओवरलोडेड ट्रकें एनएच दो पर हीं लगती हैं. अब तो स्थिति यह आन पड़ी है कि जगह के अभाव में अभियान पर हीं जिला प्रशासन को मजबूरन ब्रेक लगाना पड़ रहा है. जबकि, एनएचआई ने जिले के डीएम व एसपी को उक्त स्थल का निरीक्षण करा जल्द हीं गड‍्ढों को भरवा हैंडओवर करने का भरोसा दिया था.
एनएच दो पर खड़े ट्रक दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण
जिला प्रशासन एवं पुलिस जगह के अभाव में एनएच दो पर हीं पकड़े गये ओवरलोडेड ट्रकों को लाइन से लगवाती है. जिसके कारण हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वहीं दूसरी तरफ एनएच दो पर जब्त खड़ी ट्रकों के कारण अक्सर जाम भी लगता रहता है.
क्या कहती हैं एसपी
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जगह के अभाव में तत्काल ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान को मजबूरन रोकना पड़ा है. लगभग 40 से 50 की संख्या में ट्रक एनएच दो पर लगी हुई हैं. अब अगर हम ट्रक पकड़ते हैं तो उसे कहां लगायेंगे इसकी गंभीर समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें