15 नवंबर से उपज बेच सकते हैं किसान
Advertisement
रजिस्टर्ड किसानों से ही होगी धान की खरीद
15 नवंबर से उपज बेच सकते हैं किसान 1470 और 1510 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी धान की कीमत भभुआ नगर : जिले में धान खरीदारी की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. हालांकि अभी धनकटनी की गति धीमी है इसके बावजूद प्रशासनिक महकमा धान की खरीदारी में जुट गया है. जिले में धान की खरीदारी 15 […]
1470 और 1510 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी धान की कीमत
भभुआ नगर : जिले में धान खरीदारी की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. हालांकि अभी धनकटनी की गति धीमी है इसके बावजूद प्रशासनिक महकमा धान की खरीदारी में जुट गया है. जिले में धान की खरीदारी 15 नवंबर से शुरू हो जायेगी. इस बार एक किसान से धान खरीद की सीमा डेढ़ सौ क्विंटल की गयी है. बटाईदार किसान भी 50 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे. क्रय केंद्रों पर भी नमी मापक यंत्र और ड्रायर मशीन रखने की हिदायत दी गयी है. खेत में उत्पादित धान की बिक्री के लिए जरूरी है कि
किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो. धान खरीद के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में यह रजिस्ट्रेशन किसान व बटाईदार दोनों के लिए आवश्यक बताया गया है. पूर्व में कराया गया रजिस्ट्रेशन अवैध नहीं होगा. ऐसे में किसान के लिए आवश्यक है कि नये सिरे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें. सहज वसुधा केंद्र या साइबर कैफे से किसान स्वयं का रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
पुराने रजिस्ट्रेशन अवैध
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हर हाल में किसानों को पूरी करनी होगी अन्यथा उनका धान क्रय केंद्रों पर किसी भी सूरत में नहीं लिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को फोटो के अलावा आइडी, एलपीसी, पासबुक के अलावा जमीन का अद्यतन रसीद देना होगा. वहीं बटाईदारों किसानों के लिए फोटो, आईडी, पासबुक, जमीन का रकबा का उल्लेख करते हुए स्वघोषणा पत्र के साथ ही वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से अनुशंसा पत्र को आवश्यक किया गया है. उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त मैसेज किसान को पल-पल की जानकारी से अवगत कराता रहेगा तथा उसके बाद ही धान की खरीदारी हो पायेगी. पूर्व में कराये गये रजिस्ट्रेशन अमान्य होंगे. इस वर्ष जो भी किसान क्रय केंद्रों पर धान बेचने के इच्छुक हैं उन्हें हर हाल में नये सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
निर्धारित मात्रा में ही लिया जायेगा धान
पैक्सों द्वारा किसानों से धान लेने की मात्रा इस बार निर्धारित कर ली गयी है. किसान अगर स्वयं के जमीन पर धान की रोपनी किये हैं तो वह डेढ़ सौ क्विंटल तक धान बेच सकते हैं. वहीं बटाईदार किसानों को सिर्फ 50 क्विंटल धान बेचने की अनुमति होगी.
-नहीं हुई बोनस की घोषणा
सरकार द्वारा धान की खरीद के लिए अब तक बोनस की घोषणा नहीं की गयी है. सरकारी दर पर धान का समर्थन मूल्य सामान्य धान प्रति क्विंटल 1470 तथा ग्रेड वन धान 1510 रुपये निर्धारित किया गया है. बोनस राशि की घोषणा नहीं होने से सरकारी मूल्य बाजार मूल्य से कम होने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में किसान एक बार फिर से साहूकारों के हाथों भी कठपुतली बन सकते हैं.
बोले अधिकारी
धान खरीदारी की शुरुआत 15 नवंबर से होगी. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर हीं धान की खरीदारी का निर्देश सभी पैक्सों को दिया गया है. किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
बीपी मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement