नुआंव : स्थानीय बाजार की मुख्य सड़क से सटे पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगी इस भीड़ को ध्यान से देखिये. बैंक में रुपये जमा करने की होड़ में इनको अपने जान की तनिक भी परवाह नहीं. पहली मंजिल पर बैंक की शाखा होने के कारण नीचे से ऊपर बैंक में जाने के लिए लोहे की एक सीढ़ी बनायी गयी है. जिस पर बैंक जाने वाले उपभोक्ता कुछ इस तरह लद
गये कि तिल रखने की जगह भी न बची. शनिवार की सुबह 8 बजे से ही ग्राहक मुख्य गेट से मोहनिया बक्सर पथ की सड़क तक घंटो अपनी जान की परवाह किये बगैर खड़े रहे. ऐसे में इन लोगों को ना तो लोहे की सीढ़ी टूटने का डर था ना ही चलते हुए सड़क वाहनों के धक्के का, इनको तो बस अपने धन की पड़ी थी. बैंक के प्रबंधक चंद्रप्रकाश ने बताया की नौ तारीख से अबतक पिछले चार दिनों में ग्राहकों ने लगभग चार करोड़ रुपये बैंक में जमा किये. वहीं बैंक से अब तक लगभग बीस लाख रुपये बैंक से ग्राहकों को दिये जा चुके हैं.