21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष पर मॉर्निंग वाक स्‍पॉट का मिलेगा तोहफा

मोहनिया सदर : नगरवासियों को मॉर्निंग वाक के लिए अब किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर पंचायत के चेयरमैन अज्ञेय विक्रम बोस्की व कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार की सोच ने नगरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शारदा ब्रजराज प्लस टू के विशाल पोखरे का एक करोड़ 24 लाख की […]

मोहनिया सदर : नगरवासियों को मॉर्निंग वाक के लिए अब किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर पंचायत के चेयरमैन अज्ञेय विक्रम बोस्की व कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार की सोच ने नगरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शारदा ब्रजराज प्लस टू के विशाल पोखरे का एक करोड़ 24 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कराने व उसके तीन तरफ लोगों के टहलने के लिए चौड़ा स्पाॅट का निर्माण कराया जा रहा है. चेयरमैन एवं कार्यपालक पदाधिकारी इसे युद्ध स्तर पर तैयार कराने में जी जान से लगे हुए हैं ताकि, नये वर्ष यानी 2017 में इस मॉर्निंग वाक स्पाॅट को नगरवासियों को तोहफे के रूप में भेंट किया जा सके. इसको लेकर राकेश कुमार निरंतर कार्य स्थल का निरीक्षण एवं हो रहे कार्य की गुणवत्ता की जांच स्वयं कर रहे हैं.

सुबह में टहलने की समस्या होगी दूर : नगरवासियों को मॉर्निंग वाक के लिए जीटी रोड या सर्विस सड़क का सहारा लेना पड़ता था. इससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता था. सबसे अधिक इस समस्या का सामना महिलाओं व बच्चों को करना पड़ता था लेकिन, नगर पंचायत प्रशासन की इस पहल से लोगों में काफी खुशी है कि मॉर्निंग वाक के लिए सुरक्षित स्थान का चयन होने से सड़क दुर्घटना जैसी समस्याओं से निजात मिल जायेगा. इसके पहले मोहनिया में कोई भी ऐसी सुरक्षित जगह नहीं थी जहां लोग किसी भी मौसम में मॉर्निंग वाक के लिए निकल सकें.

पाेखरे की तीन तरफ होगी सड़क

मॉर्निंग वाक स्पाॅट के लिए इस विशाल पोखरे के तीनों तरफ पक्की सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है.पोखरे के किनारे दस फुट चौड़ी सड़क पीसीसी ढलाई होगी. पोखराे की चारों तरफ सुंदर छायादार वृक्ष व फूल लगाये जायेंगे.

लोगों के बैठने के लिए सीमेंट से बनी सीटों का निर्माण कराया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से पोखरा को तीन तरफ से लोहे की जाली से घेराबंदी की जायेगी. पोखरा के पानी तक पहुंचने के लिए तीनों तरफ गेट लगाये जायेंगे. पोखरे की सीढ़ियों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब पोखरा के किनारे ढलाई कार्य शुरू होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें