18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के बाद तालाबों में गंदगी डालने से परेशानी

सड़ रहे पत्तों से निकल रही बदबू, लोगों का रहना हुआ मुश्किल भभुआ शहर : छठ पूजा सोमवार को संपन्न होने के बाद नदी व तालाबों में केले के पेड़ सहित ईख के पत्ते, फूल- माला, अगरबत्ती के पैकेट, आम के पत्ते आदि फेंक देने से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. […]

सड़ रहे पत्तों से निकल रही बदबू, लोगों का रहना हुआ मुश्किल

भभुआ शहर : छठ पूजा सोमवार को संपन्न होने के बाद नदी व तालाबों में केले के पेड़ सहित ईख के पत्ते, फूल- माला, अगरबत्ती के पैकेट, आम के पत्ते आदि फेंक देने से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. पत्ते सड़ जाने के बाद उसमें से बदबू आ रही है. पूरा तालाब गंदगी से पटा है.

गौरतलब है कि शहर के नदी घाटों व विभिन्न तालाबों में रविवार व सोमवार को छठ पूजा को लेकर लोग जुटे थे. छठ शुरू होने के पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा पूरी तरह स्वच्छता और साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था, लेकिन पूजा समाप्ति के बाद सबकुछ भुला दिया गया. लोगों ने नदी व तालाबों को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों ने नगर पर्षद प्रशासन से तालाब की सफाई कराने की मांग की है. जलस्रोतों के आसपास से लोगों को गुजरना भी मुश्किल हो गया है. जल्द इसकी सफाई नहीं करायी गयी, तो पानी प्रदूषित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें