23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटा में चले लाठी-डंडे, चार जख्मी

गंभीर स्थिति में दो लोगों को किया वाराणसी रेफर पांच पर प्राथमिकी दर्ज तीन गिरफ्तार चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को लोग धूमधाम से दीपावली मानाने की तैयारी में लगे थे. दूसरी तरफ हाटा में दो पक्ष भिड़े हुए थे. दीपावली के दिन ही हाटा में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दो […]

गंभीर स्थिति में दो लोगों को किया वाराणसी रेफर
पांच पर प्राथमिकी दर्ज तीन गिरफ्तार
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को लोग धूमधाम से दीपावली मानाने की तैयारी में लगे थे. दूसरी तरफ हाटा में दो पक्ष भिड़े हुए थे. दीपावली के दिन ही हाटा में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सुजीत श्रीवास्तव(26), मुकुल श्रीवास्तव(45) व अजीत श्रीवास्तव(35) शामिल हैं जो हजारी श्रीवास्तव के पुत्र बताये जाते हैं.
इन घायलों में अजीत का इलाज चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया जबकि सुजीत व मुकुल श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया जहां से उन्हें चिंताजनक स्थिति में ट्राॅमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
घायल अजीत द्वारा दिये गये बयान के आधार पर स्थानीय थाने में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस झगड़े के बारे में बताया जाता है कि दीपावली के दिन विजय कुमार श्रीवास्तव नशे में अजीत श्रीवास्तव के परिवार वालों को गलियां दे रहा था,जिसका विरोध करने पर विजय और उसके चार भाइयों संजीव, अजय, अरुण और अनूप श्रीवास्तव द्वारा मिलकर तीन भाइयों को पीटा गया. थाने में दिए गए बयान के आधार पर पांचों भाइयों द्वारा इस मारपीट के दौरान गंडासा जैसे धारदार हथियार का प्रयोग किया गया. सुजीत व मुकुल का इलाज वाराणसी में चल रहा है.
स्थानीय पुलिस द्वारा तीन आरोपितों विजय, संजीव और अजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इस मारपीट के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वो जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें