कर्मनाशा : दुर्गावती स्थित प्रखंड मुख्यालय पर 20 अक्टूबर को जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के लिए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय पर मनरेगा, विकास शाखा, राजस्व व आपदा, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन,
आपूर्ति, आंगनबाडी, प्रधानमंत्री आवास योजना, थाना, चकबंदी, पीएचइडी विभाग सहित कुल 17 काउंटर बनाये गये हैं. बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. ग्रामीण संबंधित काउंटरों पर अपनी शिकायत आवेदन देकर दर्ज करा सकते हैं. आवेदनकर्ताओं को प्राप्ति रसीद भी उपलब्ध करायी जायेगी. शिविर 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा.