मोहनिया : पकडीहार गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ में शनिवार की देर शाम भोजपुरी के सुपर स्टार एवं गायक भरत शर्मा व्यास पहुंचे. जानकारी के अनुसार भरत शर्मा सुविख्यात त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जीयर स्वामी के शिष्य हैं, जो पूरे भारत में कहीं भी यज्ञ होता है वहां हाजिरी लगाने भरत शर्मा जाते हैं. वह पूरी रात यज्ञ में ही रहेंगे.
Advertisement
यज्ञमंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालु. भरत शर्मा व्यास पहुंचे यज्ञशाला
मोहनिया : पकडीहार गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ में शनिवार की देर शाम भोजपुरी के सुपर स्टार एवं गायक भरत शर्मा व्यास पहुंचे. जानकारी के अनुसार भरत शर्मा सुविख्यात त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जीयर स्वामी के शिष्य हैं, जो पूरे भारत में कहीं भी यज्ञ होता है वहां हाजिरी लगाने भरत […]
प्रवचन से उठा रहे लाभ
यज्ञ का जो पंडाल बना है वह 30 एकड़ से अधिक जमीन में है. इसमें संत आवास भोजनालय, प्रवचन मंडप, यज्ञ मंडप सहित भक्तों के ठहरने की भी व्यवस्था है. लोगों ने बताया कि 50 हजार से अधिक लोग यहां ठहर सकते हैं. प्रतिदिन आने वाले हजारों भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. दिन व रात भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. दूर-दराज से आये भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हैं. प्रवचन स्थल पर विद्वान संत का प्रवचन भी सुनते हैं. सुरक्षा को लेकर सभी जगहों पर वोलेंटियर को तैनात किया गया है.
हजारों लोगों ने की परिक्रमा
शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा की. यहां प्रतिदिन सूर्योदय से पहले प्रभात भजन होता है, जबकि मध्य रात्रि तक कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं. यज्ञ के मुख्य द्वार के पास अखंड हरिकीर्तन भी आयोजित है. यज्ञ स्थल के बाहर रामचरित मानस पाठ व अंदर विद्वान द्वारा भगवत रामानुज दर्शन ज्योति व कर्म कांड पर आधारित कथा कही जाती है. इसमें व्यास रामानुज आचार्य, स्वामी मुक्ति नारायण जी महाराज, कथा भास्कर आचार्य रत्नेश जी, डॉ पुंडरिक शास्त्री, महाराज आचार्य गिरिवर जी सहित कई विद्वान उपस्थित यज्ञ में हैं. इनके वचनों को सुनने के िलए लोगों की भीड़ लगी रहती है. यज्ञ की समाप्ति 16 अक्तूबर को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement